CDS will fulfill the expectations of new India: Shah – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 01 Jan 2020 17:48:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नए भारत की आंकाक्षाओं को पूरा करेंगे सीडीएस : शाह http://www.shauryatimes.com/news/72161 Wed, 01 Jan 2020 17:48:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72161 नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए  उनके सफल कार्यकाल की कामना की है। उन्होंने कहा कि सीडीएस सेना को आधुनिक बनाने के साथ ही नए भारत की आकांक्षाओं को भी पूरा करने का काम करेंगें। शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभालने पर जनरल बिपिन रावत को बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व में तीनों सेनाएं सामूहिक रूप से एक टीम के रूप में काम करेंगी और अपने राष्ट्र की सुरक्षा में बाधा डालने वाली सभी अड़चनों को सफलतापूर्वक दूर करेंगी।’

केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बधाई देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री ने वर्षों से लंबित चली आ रही मांग को पूरा किया और देश को अपना पहला सीडीएस मिला। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह निर्णय भारत को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रक्षा बलों में शामिल होने के संकल्प को और मजबूत करेगा। शाह ने कहा कि सीडीएस न केवल भारतीय सेना के तीनों विंगों के कर्मियों के कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में मोदी सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि हमारी सेना को आधुनिक बनाएंगे और नए भारत की आकांक्षाओं को भी पूरा करेंगे।

]]>