Center calls emergency meeting in view of pollution caused by stubble – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 29 Sep 2020 08:35:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पराली से होने वाले प्रदूषण के मद्देनजर केन्द्र ने बुलाई आपात बैठक http://www.shauryatimes.com/news/85503 Tue, 29 Sep 2020 08:35:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85503 दिल्ली समेत चार राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ उपायों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों में पराली के कारण होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय 01 अक्टूबर को पांच राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाली इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश समेत दिल्ली के पर्यावरण मंत्री, पर्यावरण सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्थानीय निकाय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर अक्टूबर की 15 तारीख से पंजाब और हरियाणा में जलाई जाने वाली पराली से प्रदूषण की स्थिति बिगड़ जाती है। इस प्रदूषण की समस्या का समाधान निकालने के लिए बैठक बुलाई गई है। इस संबंध में पांच राज्यों के सहयोग से प्रदूषण का समाधान करने के लिए साल 2016 में प्रयास शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि साल 2016 में प्रधानमंत्री ने नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स लॉन्च किया। पहले समस्या को मानने की आवश्कता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कैबिनेट सेक्रेटरी की बैठक हुई, प्रिंसीपल सेक्रटरी की अध्यक्षता में बैठक हुई, पर्यावरण सचिव ने दो बैठकें की और सीपीसीबी ने 4 बैठकें की। इसके साथ सभी राज्यों से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के प्रयासों से वाहन प्रदूषण में कमी आई है। इस तरह से केन्द्र ने अपना काम किया है। राज्यों को भी ठोस कदम उठाने की जरुरत है। इसलिए इसमें बिना राजनीति के प्रदूषण से लोगों को राहत देने के लिए सभी को साथ आना चाहिए।

]]>