chelsi footballer take sannyas – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 22 Nov 2018 09:04:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चेल्सी के फुटबालर दिदिएर ड्रोग्बा ने की संन्यास की घोषणा http://www.shauryatimes.com/news/19449 Thu, 22 Nov 2018 09:04:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19449 अबिडजान : चेल्सी के फुटबालर दिदिएर ड्रोग्बा ने पेशेवर फुटबाल से संन्यास लिया है। ड्रोग्बा ने 2006-07 और 2009-10 सीजन में प्रीमियर लीग में गोल्डन बूट हासिल किया था। संन्यास की घोषणा करते हुए ड्रोग्बा ने कहा कि 20 साल बाद मैंने अपने खेल करियर का समापन करने का फैसला लिया है। यह करियर के समापन का सही समय है। मैं अब युवा प्रतिभाओं के विकास में मदद करूंगा। उल्लेखनीय है कि ड्रोग्बा ने अपने पिछले 18 माह अमेरिकी क्लब फोनिक्स राइजिंग के साथ बिताए। वह इस क्लब के सह-मालिक हैं।

]]>