chief TI awarded in mirzapur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 18 Nov 2018 06:49:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य टिकट निरीक्षक किए गये सम्मानित http://www.shauryatimes.com/news/18753 Sun, 18 Nov 2018 06:49:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18753 मिर्जापुर : जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में पत्रकार प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक अत्येन्द्र खरवार को उनके उत्कृष्ट कार्य और ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करने पर संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताया जाता है कि मुख्य टिकट निरीक्षक द्वारा स्टेशन पर जगह-जगह अपना नाम व मोबाइल नम्बर लिखवाया गया है जिससे कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर सम्पर्क किया जा सके तथा अवैध वसूली व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर मिर्जापुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, महामंत्री अश्विनी उपाध्याय, उपाध्यक्ष दीपचन्द्र, कोषाध्यक्ष बबलू रत्ना, सचिव मनीष कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

]]>