Children were told measures to prevent corona virus – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 06 Mar 2020 16:54:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बच्चों को बताया गया कोरोना वायरस से बचाव के उपाय http://www.shauryatimes.com/news/78522 Fri, 06 Mar 2020 16:54:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78522 संवेदना होप फॉर बेटर फ्यूचर ने मनाया होली मिलन कार्यक्रम

लखनऊ : ‘संवेदना होप फॉर बेटर फ्यूचर’ संस्था द्वारा निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए शुक्रवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा का क्या महत्व होता है, नशाखोरी, होली का महत्व और अभी भारत में फैले हुए बीमारी कोरोना वायरस के बारे में अवगत कराया गया। इसके बाद बच्चों के साथ गुलाल खेलकर होली का पर्व मनाया गया। साथ ही बच्चों को गुजिया, मठरी, समोसे, नमक पारा, शक्करपारा, फ्रूटी और चॉकलेट का फूड गिफ्ट पैकेट बनाकर बांटा गया। इस कार्यक्रम में 1090 एसआई बबीता यादव, एसआई उमा शर्मा, योग गुरु केडी मिश्रा और संस्था की मेंबर इंदु भदौरिया, नीना मनचंदानी, पूजा यादव, शान हाशमी और अनामिका चौधरी आदि मौजूद रहीं।

]]>