china open – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 19 Sep 2019 05:31:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 China Open : प्रणीत और सिंधु दूसरे दौर में, साइना नेहवाल बाहर http://www.shauryatimes.com/news/56687 Thu, 19 Sep 2019 05:31:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56687 चांग्झू : भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत और पीवी सिंधु ने चाइना ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा है। प्रणीत ने बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में थाइलैंड के खिलाड़ी सपेन्यू एविहिंगसन को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणीत ने एविहिंगसन को 72 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल वर्ग में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहीं सिंधु ने दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रहीं चाइना की ली जूरेई को सीधें सेटों में 21-18, 21-12 से हराया।

इससे पहले बुधवार सुबह चोट से उबरने के बाद चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में लौटी साइना नेहवाल को पहले ही दौर में करारी हार का सामना करना पड़ा। साइना पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से 10-21, 17-21 हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। थाई शटलर के खिलाफ साइना की यह लगातार दूसरी हार है।

]]>