China removed 10 thousand soldiers from snowy hills – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 11 Jan 2021 20:37:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Back Foot : चीन ने बर्फीली पहाड़ियों से हटाये 10 हजार सैनिक http://www.shauryatimes.com/news/98399 Mon, 11 Jan 2021 20:36:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=98399 भारतीय सीमा के पास 200 किमी के दायरे से हटाये गए चीनी सैनिक

नई दिल्ली। आख़िरकार चीनी सैनिकों को माइनस 30 पारा पहुंचने पर लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियां छोड़कर भागना पड़ा है। भारतीय सैन्य बलों के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख के दौरों के बीच अचानक चीनी सेना ने अपने करीब 10 हजार सैनिकों को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से हटा लिया है। भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीन ने अपने सैनिक हटाए हैं। इसके विपरीत उच्च ऊंचाई की लड़ाइयों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले भारतीय सैनिक बर्फीली पहाड़ियों पर डटे हुए हैं। पैन्गोंग झील के किनारे जमने लगे हैं, क्योंकि यहां का तापमान गिरकर शून्य से 30 डिग्री नीचे चला गया है। उत्तरी किनारे के फिंगर एरिया के उच्च ऊंचाई वाले स्थानों पर मई से जमे बैठे चीनी सैनिक अभी तक हटने को तैयार नहीं थे लेकिन तापमान गिरते ही उनकी हालत खराब होने लगी है।

मौसम में तेजी से बदलाव आने की वजह से चीनी सैनिक ऑक्सीजन की कमी से बेहोश होने लगे हैं। इस दौरान तेज हवा और अत्यधिक ठंड की स्थिति और खराब होती जा रही है। लद्दाख में शून्य से नीचे गिरते तापमान के चलते चीन ने ये कदम उठाए हैं। बेहद ठंड और कठिन हालात की वजह से चीनी सैनिक सीमा से पीछे हटे हैं। यही वजह है कि भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से अपने 10 हजार सैनिकों को हटा लिया है। चीन ने यह फैसला पूर्वी लद्दाख में पड़ रही भीषण ठंड की वजह से किया है। भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीन ने अपने सैनिक हटाए हैं। पूर्वी लद्दाख में भारतीय सीमा के पास जिस इलाके में चीनी सैनिक पारंपरिक रूप से प्रशिक्षण किया करते थे, अब वो जगह खाली दिख रही है। पिछले साल मार्च-अप्रैल के दौरान चीन ने सीमा पर 50 हजार सैनिक तैनात किए थे, तब से ये सैनिक वहीं तैनात थे। सूत्रों ने कहा कि भारतीय सीमा के पास चीनी सेना के तैनात किये गए भारी हथियार अभी भी हैं।

 

]]>