CHOCOLATE DAY : अपने खास लोगों को इन शायरी से करें चॉकलेट डे विश – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 08 Feb 2019 09:30:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 CHOCOLATE DAY : अपने खास लोगों को इन शायरी से करें चॉकलेट डे विश http://www.shauryatimes.com/news/31231 Fri, 08 Feb 2019 09:30:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31231 वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है जिस पर लड़कियां काफी मरती हैं, उन्हें सबसे ज्यादा चॉकलेट ही पसंद आती है. इस दिन लोग एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. मीठा हर अच्छी शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर प्यार की की शुरुआत भी अगर मीठा यानी चॉकलेट देकर करते हैं तो ये चॉकलेट डे पर चॉकलेट देने से प्यार में मिठास बढ़ेगी. वहीं इसी के साथ हम आपको कुछ शायरी बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने खास को भी भेजकर विश कर सकते हैं. अगर आप भी अपने रिलेशनशिप में मिठास बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने साथी को चॉकलेट देते हुए ये रोमांटिक शायरी बोल सकते हैं. आइये आपको अपने अपनों के लिए बता देते हैं कुछ शायरी. 

हमे कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है
बस एक तुम मिल और जिन्दगी मुहब्बत बन गई
Happy Chocolate Day 2019 

मेरे दिल की नाज़ुक धड़कनों को, तुमने धड़कना सिखा दिया
जब से मिला है प्यार तेरा, गम में भी मुस्कराना सिखा दिया
Happy Chocolate Day 2019 

आपकी दुआओं से हमें वो सहारा मिला, जो मिल न सका वो किनारा मिला
किन लफ्जों में हम बयां करें, इतनी भीड़ में मुझे दोस्त इतना प्यारा मिला
Happy Chocolate Day 2019 

अच्छा सा कोई सपना देखो और मुझे देखो, जागो तो आईना देखो और मुझे देखो
दो ही चीजे इस धरती में देखने वाली हैं, मिट्टी की सुंदरता देखो और मुझे देखो
Happy Chocolate Day 2019 

आइना सामने रखोगे तो याद आऊंगा, अपनी जुल्फों को संवारोगे तो याद आऊंगा
भूल जाना मुझे आसान नहीं है इतना, जब मुझे भूलना चाहोगे तो याद आऊंगा
Happy Chocolate Day 2019 

]]>