CM नीतीश ने किया मंत्रिमंडल भंग करने का फैसला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 14 Nov 2020 07:11:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 CM नीतीश ने किया मंत्रिमंडल भंग करने का फैसला, राज्‍यपाल से मिलकर दिया इस्‍तीफा http://www.shauryatimes.com/news/90503 Sat, 14 Nov 2020 07:11:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90503 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को राष्‍ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन (NDA) के विधायकों की अनौपचारिक बैठक की। बैठक के बाद विधायकों ने बताया कि अब एनडीए विधायक दल की औपचारिक बैठक 15 नवंबर को होगी। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में वर्तमान विधानसभा (Bihar Assembly) भंग करने का निर्णय लिया गया। फिर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सायं 4:45 बजे राज्‍यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब आगे एनडीए विधायक दल की औपचारिक बैठक में नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

एनडीए विधायक दल की औपचारिक बैठक 15 को

विदित  हो कि नई सरकार के गठन को ले एनडीए की कवायद शुक्रवार को आरंभ हो गई है। मुख्यमंत्री आवास (CM House) में शुक्रवार को एनडीए विधायकों की अनौपचारिक बैठक बुलायी गयी। बैठक में सभी घटक दलों के विधायकों के साथ-साथ उन दलों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में एनडीए विधायक दल की औपचारिक बैठक की तारीख 15 नवंबर तय की गई। औपचारिक बैठक में सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष एनडीए के नेता को अपना समर्थन पत्र सौैंपेंगे।

]]>