cm bhupesh baghel – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 15 Nov 2019 16:55:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 छत्तीसगढ़ सरकार बढ़ाएगी एनएमडीसी की माइनिंग लीज : भूपेश बघेल http://www.shauryatimes.com/news/64803 Fri, 15 Nov 2019 16:55:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64803 सीएम से एनएमडीसी के सीएमडी बैजेन्द्र कुमार ने की मुलाकात

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को यहां अपने निवास कार्यालय में एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एन. बैजेन्द्र कुमार से मुलाकात के दौरान कहा कि एनएमडीसी की माइनिंग लीज जो 30 मार्च 2020 को समाप्त हो रही है उसे राज्य सरकार आगे बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री ने एनएमडीसी से जुड़े विभिन्न विषयों पर बैजेन्द्र कुमार के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी और सीएमडीसी महासमुंद जिले के सरायपाली तहसील के हीरा धारित क्षेत्र में पूर्वेक्षण का काम करेगी। चर्चा के दौरान यह भी तय हुआ की छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा नगरनार इस्पात संयंत्र परियोजना में लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हाऊसिंग परियोजना का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा शुरू की गई सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी को पूरा सहयोग राज्य सरकार देगी।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार को एनएमडीसी द्वारा माईनिंग कार्यों से संबंधित जो राशि दी जानी है, उसके संबंध में भी सहमती बनी है। एनएमडीसी द्वारा खनन से संबंधित 600 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान जल्द ही राज्य सरकार को किया जाएगा। इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, खनिज संसाधन विभाग के विशेष सचिव पी. अन्बलगन और एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

]]>
Chhattisgarh : मजदूर के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे सीएम भूपेश बघेल http://www.shauryatimes.com/news/61022 Wed, 16 Oct 2019 17:45:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=61022 आतंकियों ने मजदूर की हत्या कर छीन लिया सहारा

रायपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की हत्या कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस संबंध में आवश्यक समन्वय करने को कहा है।

जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार मृतक बलौदाबाजार ज़िले के भाटापारा का रहने वाला था और मजदूरी करके परिवार को चलता था। मृतक मजदूर की पहचान छत्तीसगढ़ के सेठी कुमार सागर के रूप में की गई जो वहां ईंट के भट्टे में काम कर रहा था। परिवार चलाने के लिए मजदूरी के लिए ही वह वहां जाकर काम कर रहा था। उसकी मौत के बाद भाटापारा में लोग गम में डूबे हैं और एक गरीब परिवार का सहारा आतंकियों ने छीन लिया है।

]]>