cm nitish kumar pray maa duraga – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Oct 2018 09:01:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महाअष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना में तल्लीन रहे नीतीश कुमार http://www.shauryatimes.com/news/14770 Wed, 17 Oct 2018 09:01:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=14770 पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवरात्रि में महाअष्टमी के अवसर पर सुबह से ही पटना के महत्वपूर्ण मंदिरों और पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना करने में तल्लीन रहे। बुधवार की सुबह उन्होंने अगमकुआं के बड़ी शीतला मंदिर, पटनदेवी मंदिर, छोटी पटनदेवी मंदिर, मारुफगंज की बड़ी देवीजी के मंदिर में जाकर विधि विधान के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हुये राज्य में सुख -शांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने पटना घाट का भी जायजा लिया और गांधी मैदान में रावण वध की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी मौजूद थे। उन्होंने भी सभी स्थलों पर मुख्यमंत्री के साथ मां भगवती की आराधना की।

शाम सात बजे के बाद मुख्यमंत्री गर्दनीबाग के रोड नंबर 12 में देवी दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद वह नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन मां भगवती का दर्शन करेंगे। इसके बाद वह लंगर टोली के बंगाली अखाड़ा और बांसघाट के काली मंदिर में मां दुर्गा का दर्शन करेंगे। इसके पहले सप्तमी की शाम को मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा समिति खाजपुरा, दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा, दुर्गा आश्रम समेत डाक बंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में जाकर मां दुर्गा की पूजा -अर्चना की थी। उन्होंने समस्त देशवासियों समते राज्य के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुये कहा था कि आपस में प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाये रखें।

 

]]>