cm yogee in gorakhpur – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 10 Dec 2019 10:38:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 परिश्रम ही आपको बनाता है अनमोल : योगी http://www.shauryatimes.com/news/68852 Tue, 10 Dec 2019 10:36:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68852 महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह को सीएम ने किया सम्बोधित

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। लक्ष्य तय करने के बाद उसे हासिल करने के लिए किया जाने वाला परिश्रम ही हमें अनमोल बनाता है। अपेक्षाकृत पिछड़े पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1932 में ब्रह़मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी ने महाराणा शिक्षा परिषद की स्थापना की थी। उस समय का पौधा अगर वट वृक्ष बना है तो उसके पीछे इससे जुड़े लोगों की मेहनत है। यहां के बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और राष्ट्रवाद का भी पाठ पढ़ाया जाता है।

मंगलवार को एमपी शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 1932 वह कालखंड था जब ये देश गुलाम था। ऐसे समय में परिषद के जरिए ब्रह़मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी ने इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगायी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी कोई स्वाभिमानी समाज अपने सम्मान की रक्षा और भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए जागरुक हो जाता है, तो कोई ताकत उस पर बहुत दिनों तक शासन नहीं कर सकती है। आज़ादी मिलना पर्याप्त नहीं, बल्कि आज़ादी के मायनों को जानकर समर्थ और शक्तिशाली भारत का निर्माण हम सबका मकसद है। शिक्षा परिषद की स्थापना के पीछे महंत दिग्विजयनाथ की यही सोच थी।

मुख्यमंत्री ने कहा निजी क्षेत्र में महिलाओं के लिए पहला शिक्षण संसथान बनाने का श्रेय भी एमपी शिक्षा परिषद को ही है। ब्रह़मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी ने ज्ञान के जिस मंदिर की स्थापना की थी उसे पूज्य गुरुदेव ब्रह़मलीन महंत अवेद्यनाथ जी ने और प्रकाशमान किया। यह सिलसिला आज भी जारी है। एमपी शिक्षा परिषद का उद्देश्य शिक्षा के मूल्य उद्देश्यों को प्राप्त करना, शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए अपना योगदान देना, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना है। खासकर उन क्षेत्रों में जहां शासन की पहुंच नहीं है या अपेक्षाकृत कम पहुंच है। पिछले 25 सालों में कौन संस्था प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यकीनन यह सिलसिला जारी रहेगा।

विश्वस्तरीय होना चाहिए शिक्षा और शोध का स्तर : राज्यपाल

कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को बच्चों के जीवन के लिए उपयोगी बनाएं। कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई के दौरान अनुशासन और खुद को पहचाने पर जोर होना चाहिए। सेहत ठीक रहे, आपके भोजन, खेल कूद की व्यवस्था, पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए क्या होना चाहिए, शिक्षकों को यह सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली सभी लड़कियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट होना चाहिए ताकि पता चले कि वो एनिमिक तो नही हैं। लड़कियों के विवाह की चिंता तो होती है, लेकिन उनके स्वास्थ्य की चिंता किसी को नहीं होती।

उन्होंने कहा कि खेलकूद के लिए अब किसी के पास समय नहीं है। हर किसी को डॉक्टर और इंजीनियर बनने की पड़ी है। ये भी तभी होगा जब आपका स्वास्थ्य ठीक होगा। हम ऐसी शिक्षा प्राप्त करें कि विश्व के किसी भी छात्र-छात्रा से आंख से आंख मिलाकर उनसे बात कर सकें। आज 60 से 80 प्रतिशत तक गोल्ड मेडल लड़कियां प्राप्त करती हैं। आपको पानी बचाने के लिए भी सोचना होगा। करोड़ों बच्चों को दो समय का भोजन नहीं मिलता है, ऐसे में आप भोजन को बर्बाद मत करिए। अच्छी या बुरी आदत छोटी उम्र से ही होती है, ऐसे में बच्चों में शुरू से ही अच्छे संस्कार डालना होगा।

]]>
नारी शक्ति के प्रति सम्मान और सुरक्षा का पर्व है नवरात्रि : CM योगी http://www.shauryatimes.com/news/59604 Mon, 07 Oct 2019 12:13:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=59604 कहा- अयोध्या पर दिया गया बयान दीपोत्सव कार्यक्रम से संबंधित था, न्यायालय के फैसले का सभी करेंगे सम्मान

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महानवमी के अवसर पर गोरक्षनाथ मंदिर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि नवरात्रि नारी शक्ति के प्रति सम्मान और सुरक्षा के संकल्प का पर्व है। अयोध्या मामले पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा आशय वहां आयोजित होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम को लेकर था। अयोध्या पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ नकारात्मक राजनीति करता है, उसे विकास और जनकल्याणकारी कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे राम मंदिर विवाद को खत्म किया जाना चाहिए। इसके लिए न्यायालय लगातार सुनवाई कर रहा है। न्यायालय के फैसले का सभी सम्मान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में अयोध्या में परम्पराओं को खत्म कर दिया गया था। अब अयोध्या में विदेशों से आये लोगों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है। कई देशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। हमारी सरकार पिछली बार की तरह इस बार भी वहां भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। अबकी बार सरयू नदी के तट पर साढ़े 5 लाख से भी अधिक दीपों को जलाकर दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य से कोई मतलब नहीं हैं। गांधी जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विधानमंडल सत्र का बहिष्कार करके विपक्ष ने गांधी जी और विकास का अपमान किया है। विपक्ष, सदन में मुंह दिखाने लायक नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के उत्थान के लिए कई कार्य किए गए हैं। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजनाओं से बेटियों को सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना पर तेजी से काम हो रहा है। गरीब कन्याओं की शादी के लिए 51 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बेटी कल्याण के लिए कन्या सुमंगला योजना प्रारम्भ करने जा रही है, जिसके माध्यम से 15 हजार रुपये की राशि बालिकाओं के शसक्तीकरण के लिए दिए जाएंगे।

]]>
धर्मेन्द्र प्रधान एवं योगी ने किया उर्वरक कारखाने का निरीक्षण व बाटलिंग प्लान्ट का उद्घाटन http://www.shauryatimes.com/news/56661 Wed, 18 Sep 2019 15:24:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56661

केन्द्रीय मत्री बोले, पूर्वान्चल में सुनिश्चित होगी उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता

गोरखपुर : जनपद में 7000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लि0 कारखाने का निरीक्षण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम मत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया तथा कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के पश्चात बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वान्चल एवं जनपद वासियों के अन्दर 26 वर्षों से खाद कारखाना के बन्द होने से जो निराशाजनक स्थिति उत्पन्न हुई थी, इसको दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने जुलाई 2016 में इसका शिलान्यास किया था। उन्होंने बताया कि यह कारखाना नवम्बर 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा तथा फरवरी 2021 से उत्पादन प्रारम्भ होगा, जिससे किसानों नवजवानों को रोजगार नौकरी उपलब्ध होगी। कार्य तेजी से हो रहा है और अब तक लगभग 67 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कारखाना की कार्य प्रगति स्लाइड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सहयोग हेतु पूरी तरह तत्पर है यदि किसी तरह की असुविधा अथवा सहयोग की जरूरत पड़े तो संबंधित अधिकारी शासन प्रशासन के संज्ञान में लाये ताकि त्वरित निराकरण किया जा सके। उन्होंने निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लि0 कारखाना की प्रगति में प्रदेश सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि इसके बन जाने से गोरखपुर सहित पूर्वान्चल के लिए उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उर्वरक कारखाना परिसर के अन्दर एक माडल कालोनी विकसित की जाये तथा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स कामन सुविधा आदि विकसित हो। इसके पश्चात मुख्यमंत्री एंव केन्द्रीय मंत्री ने गीडा में 204 करोड़ की लागत से निर्मित इंडियन आयल कार्पोरेशन के बाटलिंग प्लान्ट का उद्घाटन के बाद प्लान्ट का विधिवत निरीक्षण किया तथा परिसर में वृक्षारोपण भी किया। 38 एकड़ में निर्मित बाटलिंग प्लान्ट की क्षमता 120 टी0एम0टी0पी0ए0 है। यहां प्रतिदिन दोनों शिफ्ट में 68 हजार सिलेण्डर भरे जायेंगे।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस बाटलिंग प्लान्ट के तैयार हो जाने से प्रदेश के उपरोक्त 11 जनपदों को काफी सुविधा प्राप्त होगी। बाटलिंग प्लान्ट की सुरक्षा व परिचालन के मानक अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक के है। इसमें पूरी तरह से स्वचालित सयंत्र संयत्र संचालन और सुरक्षा की सभी गतिविधियों की निगरानी संचालन और नियंत्रण के लिए एक केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष है। गोरखपुर बाटलिंग प्लान्ट प्रस्तावित कान्डला-गोरखपुर एल-पी-जी- पाइप लाइन का टर्मिनल प्वाइंट है। इसके अतिरिक्त गेल की वाराणसी-गोरखपुर प्राकृतिक गैस पाइप लाइन का भी विस्तार किया जा रहा है जिससे गैस की काफी सुविधा होगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सांसद राज्यसभा शिवप्रताप शुक्ल  सांसद कमलेश पासवान  सांसद रविकिशन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Cm ने प्रदेश के पहले बायो फ्यूल प्लांट का किया शिलान्यास

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को गोरखपुर को कई सौगातें दीं। जिसके तहत धुरियापार में 1200 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रदेश के पहले बायो फ्यूल प्लांट का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही गीडा में 204 करोड़ की लागत से स्थापित इंडेन के गैस बॉटलिंग प्लांट और बैतालपुर स्थित बीपीसी के बॉटलिंग प्लांट की क्षमता विस्तार का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा 43 करोड़ से बनी 11 सड़कों का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी द्वारा किया गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचलवासियों की तरफ से पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्वांचल के सूखेपन को दूर किया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के दक्षिणांचल के लोगों की वर्षों से जो तमन्ना थी, उसे पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पूर्ण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां उद्योग का अभाव था इस अभाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से एक बायोफ्यूल का उद्यम दिया गया है। गोरखपुर में 26 वर्षों से बंद कारखाने का प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में शिलान्यास किया था और अब पहले से भी बड़ा कारखाना बनाया जा रहा है। इस कारखाने के चलने से यूपी समेत बिहार बंगाल एवं अन्य राज्यों को यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा। इसे फरवरी 2021 में प्रारम्भ किया जाएगा जो कि गोरखपुर की खोई हुई पहचान को वापस लौटाएगा।

]]>
सरकार के अभियान का हिस्सा बनें शिक्षण संस्थान http://www.shauryatimes.com/news/54251 Sat, 31 Aug 2019 13:02:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=54251 CM योगी ने किया दिग्विजयनाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समापन समारोह तथा गोरक्षनाथ साहित्यिक केन्द्र का लोकार्पण

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी संस्था दुनिया के अंदर अपनी नई पहचान तभी बना पाती है, जब वह खुद को समाज सापेक्ष बनाती है। शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को समाज सापेक्ष बनकर रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ना चाहिए। शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों को शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान और योजनाओं का हिस्सा बनना चाहिए। इससे समाज में नई चेतना का उदय होगा। हमारे शिक्षण संस्थान समाज की चेतना का केंद्र हुआ करते थे, इस बात का साक्षी हमारा इतिहास है।

मुख्यमंत्री शनिवार को दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्थापना की 50वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय समारोह के समापन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने महंत दिग्विजयनाथ द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम सैद्धान्तिक न हों, बल्कि व्यवहारिक हों। रचनात्मक और समाज केन्द्रित हों, तभी वह अपनी असली जिम्मेदारी निभा सकेंगे। हम अपनी शिक्षण संस्थाओं को कैसे समाजोपयोगी बनाएं इस पर हमें विचार करना होगा। मुख्यमंत्री ने दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ के 125 वीं जयंती और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के जन्मशती वर्ष को समारोह पूर्वक मनाये जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बताते हैं कि हम अपने महापुरुषों को 50 वर्ष बाद भी स्मरण कर रहे हैं और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पूर्वांचल और बुंदेलखंड के विकास के लिए विकास बोर्ड का गठन किया। बोर्ड के सदस्यों को हमने कहा कि आप अपने क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के साथ बैठकर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए चर्चा करें और एक ठोस कार्य योजना बनाकर शासन को दें। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस दिशा में हम एक नई सोच देने में सफल रहे हैं। ऐसा ही समन्वय शासन और शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थाओं के बीच बनाने की आवश्यकता है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही दिग्विजयनाथ वाटिका में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

]]>
प्रदेश का युवा केवल नौकरी पर निर्भर नहीं : योगी http://www.shauryatimes.com/news/34652 Tue, 05 Mar 2019 17:12:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34652 सीएम ने यूपी कौशल विकास केन्द्र का किया उद्घाटन

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थपुरम विस्तार कालोनी गोरखपुर में उ0प्र0 कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत में योग्यता की कमी नही है, यदि योग्य योजक मिल जाये तो देश के युवा दुनिया के हर कार्य को कर सकते है जिसे लोग चुनौती मानते है। उन्होंने कहा कि राज्य में कौशल विकास को बढ़ावा देकर युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है जिससे वह आगे बढ़ने के लिए और प्रोत्साहित होगे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ा जा रहा है, युवा केवल नौकरी पर निर्भर नही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास में प्रदेश अग्रणी रूप से काम कर रहा है, रोजगार मेले के माध्यम से अच्छी संस्थाओं में युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है और युवा स्वावलम्बर की ओर बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गृहणियों को भी प्रशिक्षित कर उन्हें कौशल विकास से जोड़ा जा सकता है जिससे उनके जीवन स्तर में और भी सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि इस कौशल विकास केन्द्र में जिन टेªडों का प्रशिक्षण दिया जायेगा वे सामान्य जीवन से जुड़े हुए टेªड है जिनकी आज बहुत मांग है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए इसमें प्राइवेट संस्थाओं का जुड़ना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, महेन्द्रा जैसी संस्था इससे जुड़ रही है, इससे युवाओं को रोजगार मिलने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर खेल, युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान ने कौशल विकास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास में 8 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया गया है तथा 6 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है, हर वर्ष 4.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 2 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है।इस अवसर पर महेन्द्रा ग्रुप के निदेशक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन सहित मिशन निदेशक विवेक एंव अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

]]>
स्किल डेवलपमेंट युवाओं के लिये बेहतर अवसर : योगी http://www.shauryatimes.com/news/34492 Mon, 04 Mar 2019 15:34:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34492 सीएम ने आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स सेंटर का किया उद्घाटन

गोरखपुर। आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर एक्सक्लूसिव ग्रोथ की एक शाखा आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स एकेडमी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को मुफ्त व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आज गोरखपुर में अपने एक नए सेंटर का उद्घाटन किया ताकि वंचित वर्ग के युवाओं को एक स्थायी आजीविका हासिल करने में मदद मिल सकें। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र का उद्घाटन किया जो राज्य में लखनऊ के बाद आईसीआईसीआई एकेडमी का दूसरा सेंटर है। इसके साथ ही देश में ऐसे सेंटर की संख्या 26 हो गई है। इस अवसर पर निर्देश पुस्तिका का अनावरण किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धन्बाद की दूसरी बैंच यूपी में खोला है। आईटीआई चरगांवा महत्वपूर्ण संस्थान है। स्किल का पार्ट है कुम्भ की सफलता। यूपी में योग्यता की कमी है बस इसे रास्ता दिखाने की जरूरत है।

आईसीआईसीआई एकेडमी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशिक्षण और रोजगार विभाग के साथ एक सार्वजनिक.निजी भागीदारी ;पीपीपी मॉडल के तहत सेंटर का संचालन करेगी। सेंटर पर इलेक्ट्रिकल एंड होम एप्लायंसेज रिपेयर और सेलिंग स्किल्स के दो पाठ्यक्रमों में मुफ्त व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शुरुआती तौर पर एक वर्ष में 320 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पाठ्यक्रम में उद्योग में प्रासंगिक व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ.साथ जीवन कौशल जैसे शिष्टाचार और व्यवहार संचार बुनियादी अंग्रेजी और वित्तीय साक्षरता शामिल हैं। प्रशिक्षण की अवधि 12 सप्ताह है। समाज के वंचित वर्ग के युवा जिन्होंने कम से कम आठवीं तक की पढ़ाई की है और जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है वे इलेक्ट्रिकल एंड होम एप्लायंसेज रिपेयर पाठ्यक्रम के लिए पात्र है जबकि विक्रय कौशल के लिए उम्मीदवार के पास दसवीं कक्षा तक की न्यूनतम शिक्षा होनी चाहिए।

सेंटर के शुभारंभ पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के गर्वनिंग काउंसिल मेम्बर और आईसीआईसीआई बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागची ने सीएम का स्वागत करते हुए कहा आईसीआईसीआई फाउंडेशन में हम यह मानते हैं कि राष्ट्र के विकास में योगदान करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि लोगों को देश की आर्थिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए सक्षम बनाया जाए। हमने इस लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कौशल विकास को चुना है। आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने अक्टूबर 2013 में आईसीआईसीआई एकेडमी की शुरुआत की जो वंचित युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें नौकरी के बाजारों तक पहुंच प्रदान करता है। मुझे आज उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशिक्षण और रोजगार विभाग के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

]]> कृषि विज्ञान से बदलेगा किसानों का जीवन : योगी http://www.shauryatimes.com/news/34263 Sat, 02 Mar 2019 18:18:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34263 योगी ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र का लोकार्पण, गवाह बने केद्रिय कृषि मंत्री राधा मोहन

गोरखपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारत सरकार के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र चैक माफी (पीपीगंज) के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही दो दिवसीय पूर्वान्चल किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रान्तों व जनपदों के संबंधित विभागों के लगभग 100 स्टाल लगाये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एंव केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र एक नजर में तथा गोरखनाथ कृषि दर्पण पत्रिका का लोकार्पण करने के साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट लान्च किया। इसके साथ ही 5-5 किसानों को मृदा परीक्षण कार्ड तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने सभा को सम्बोधन करते हुए कहा कि किसानों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने के उद्देश्य से 2 वर्ष पूर्व कृषि विज्ञान केन्द्र की आधारशिला रखी गयी थी। जिसके प्रशासनिक भवन का लोकार्पण आज हुआ है। उन्होंने कहा कि आम जन के जीवन में परिवर्तन लाने का कृषि विज्ञान केन्द्र सशक्त माध्यम है। शासन की योजनाओं का लाभ किसानों को मिले और उन्हें तकनीकी जानकारी प्राप्त हो, इस उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के अन्दर 20 नये कृषि विज्ञान केन्द्र दिये है जिससे किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास सरकार की प्राथमिकता है, कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों जीवन में सही तकनीक, समय पर बीज एवं उन्हें समयबद्ध ढंग से शासन की योजना का लाभ दे सके।

मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंहने कहा कि किसानों को मजबूत बनाने एंव उनकी आय बढ़ाने हेतु नई तकनीकी की आवश्यकता है और इस उद्देश्य की पूर्ति में कृषि विज्ञान केन्द्र की बड़ी भूमिका है। कृषि विज्ञान केन्द्र सभी ज्ञान देता है। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों को निर्देश दिये कि वे टीम बनाकर गांव को गोद लें और उन्हें कृषि की नई तकनीक के बारे में बतायें। श्री सिंह ने कहा कि उ0प्र0 तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने मृदा परीक्षण कराने पर बल देते हुए कहा कि जिस तरह व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहता है उसी प्रकार अच्छी उपज मृदा परीक्षण भी आवश्यक है, मृदा परीक्षण हेतु लैब की स्थापना की गयी है, किसानों की आय बढ़ाने हेतु नई तकनीक पशुपालन, वानिकी, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन के प्रति रूचि लेना होगा।

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जो प्रोजेक्ट संचालित होंगे वह किसानों की आय, उत्पादन, उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होगा। सरकार की प्राथमिकता खेती एंव किसान है। विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुना करने में कृषि विज्ञान केन्द्र काफी उपयोगी सिद्ध होगा। उप महा निदेशक कृषि प्रसार नई दिल्ली डा. ए.के. सिंह ने कहा कि यह कृषि विज्ञान केन्द्र रिसर्च सेन्टर एंव स्त्रोत का कार्य करेगा।

]]>
सीएम मुख्यमंत्री योगी ने किया सोलर पावर प्लान्ट का लोकार्पण http://www.shauryatimes.com/news/17359 Mon, 05 Nov 2018 13:32:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17359 बोले, पीएम मोदी के ग्रीन एनर्जी के सपने को साकार करने के लिए गोरखपुर में किया जा रहा काम

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने दौरे के दूसरेे दिन बरगदवां स्थित बी0एन डायर्स उद्योग में 6 करोड़ की लागत से स्थापित 1230 किलोवाट की क्षमता का सोलर पावर प्लान्ट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी सम्बोधन में बी.एन. डायर्स के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रीन एनर्जी के सपने को गोरखपुर में साकार करने के लिए काम किया जा रहा है। यह पावर प्लान्ट उर्जा संरक्षण के साथ-साथ प्राकृतिक उर्जा के उपयोग का एक बेहतरीन उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक साधनों का दुर्पयोग करने से प्रदूषण आदि की गम्भीर समस्याएं हम लोगो के समक्ष है। हम लोगो ने प्रकृति के साथ खेलवाड़ करते हैं तो उसके नुकसान भी हमें भुगतने पड़ते है। हमारे पास बेहतर प्राकृतिक संसाधन है जिनका हम अपने जीवन में उपयोग कर सकते है। साल में 10 माह अच्छी धूप प्रदेश के क्षेत्र में रहती है उस 10 महीनों का उपयोग हम सोलर उर्जा या ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र मे कर सकते है आज सोलर उर्जा क्षेत्र मे नये आविष्कारो के प्रयोग से दो कार्य कर सकते है एक डीजल पेट्रोल से होने वाले प्रदूषण से बचाव कर सकते है तथा विदेशी मुद्रा की भी भारी बचत कर सकते है। हमारे देश में प्रचूर मात्रा में सोलर एनर्जी है और इसका बेहतर उपयोग कर डीजल और पेट्रोल का विकल्प दे सकते है उस दिशा में प्रयास करने की अवाश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बी.एन. डायर्स द्वारा सोलर प्लान्ट लगाकर न केवल अपनी उर्जा की बचत की बल्कि अपनी उर्जा की आवश्यकता को भी पूरा किया, अब बेहतरीन तकनीक सोलर एनर्जी के क्षेत्र मे आ चुकी है जहां इसका प्रयोग कर लागत प्रति यूनिट 2.5 रू0 से 3.50 रू तक किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल अवशेष के प्रबंधन के लिए 1200 करोड़ की लागत से एथेनाल प्लान्ट गोरखपुर में स्थापित किया जा रहा है आई.ओ.सी. के साथ एम.ए.यू. भी हो चुका है धुरियापार में 50 एकड़ जमीन भी दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमे प्रकृति उर्जा के श्रोत को पहचान करना होगा और उर्जा की बचत जैसे भी हो सके उस रूप में हमे करनी होगी। मकान बनाते समय थोड़ी सी संशोधन करके बड़ी उर्जा की बचत की जा सकती है। जिससे 25 से 30 फीसदी उर्जा बचाने में मदद मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सौर उर्जा नीति भी बनाई गयी है साथ साथ ही यह सुविधा भी दी गयी है कि कोई उद्योगपति कहीं से भी बिजली खरीदना चाहता है तो ओपन एक्सेस की सुविधा के तहत बिजली खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि उ0प्र मे निवेश की भारी सम्भावनाएं है और उद्यमियों का समस्याओं को समाधान करते हुए उन्हे एक अच्छा माहौल भी दिया जा रहा है, जिससे कि उद्यमी अधिक से अधिक निवेश करे। उन्होंने उद्यमियो से कहा कि उ0प्र0 के पूर्वी क्षेत्र में भी निवेश करे। जिससे यहां अच्छे उद्योग स्थापित हों और यहां के लोगो को अधिक से अधिक रोजगार मिले उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एम्स, फर्टिलाइजर आदि का काम तेजी हो रहा है तथा रामगढ़ताल का भी विकास का कार्य चल रहा है इसके साथ ही चिलुआताल का भी सौन्दीर्यकरण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर के विकास के कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए सभी को कार्य करना होगा। इस अवसर पर विभिन्न उद्यमी, जन प्रतिनिधि गण एवं अधिकारी गण उपस्थित रहें।

]]>
विकास से हम सभी के जीवन में ला सकते हैं परिवर्तन : योगी http://www.shauryatimes.com/news/16756 Wed, 31 Oct 2018 13:17:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16756 सीएम योगी ने गोरखपुर में किया आईटीआई कालेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास खण्ड जंगल कौड़िया के काजीपुर गांव में 6 करोड़ 27 लाख 51 हजार की लागत से बनने वाले आईटीआई कालेज का शिलान्यास एवं भूिम पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यहां पर आईटीआई कालेज का निर्माण इस क्षेत्र के युवाओ को कौशल विकास प्रशिक्षण को ध्यान में रखकर कराया जा रहा है जिससे कि इस क्षेत्र के युवा कौशल विकास में दक्ष होगे, और उन्हें देश विदेश में आजीविका के कमाने में मदद मिलेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आईटीआई में फीटर के 42 कार एसी मैकेनिक के 42 इलेक्ट्रीशियन के 42 टर्नर के 38, इलेक्ट्रीक मैकेनिक के 42, मोटर मैकेनिक के 42 प्लाम्बर के 42, फैशन टेक्नोलाजी के 42 आदि के सीट स्वीकृत किये गये है। उन्होंने कहा कि इस आईटीआई के माध्यम से इस क्षेत्र में क ऐसा बड़ा केन्द्र दिया जा रहा हैं जो क्षेत्र के हर नौजवान जो परीक्षा पास करने बाद तत्काल रोजगार चाहता है उसके अनुरूप आईटीआई में उसका प्रवेश होगा और टेªनिंग के दौरान प्रयास होगा कि उसे उद्योग से जोड़कर कहीं न कहीं रोजगार मिल जाये। इस लिए आज के आवश्यकता के अनुरूप उस प्रकार का पाठ्यक्रम यहां पर लागू किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त संस्था को पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व0 रामपति को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक समय तक स्व0 रामपति ब्लाक प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके है और क्षेत्र के विकास के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है विकास कार्यों को समयबद्ध एवं युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास से हम सभी के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओ के बारे में लोगो को बताते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 5 लाख का बीमा कवर किया जा रहा है अब लोगो को इलाज के लिए अपने खेत आदि गिरवी नही रखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सिंगोरवा से मोहरी पुर एवं अन्य विभिन्न सड़का का निर्माण कराया जा रहा है जिससे की इस क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा किसानो को प्रति बोरी 35 रू0 का छूट देने का निर्णय भी लिया गया है।

उन्होंने कहा कि जनवरी 2019 से गोरखपुर एम्स के ओपीडी के चलाने को प्रयास है जिससे की पूर्वी उ0प्र0 के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। कार्यक्रम के दौरान विधायक कैम्पियरगंज कुवंर फतेह बहादुर सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कराया जा रहे कार्यों के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र पाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल, ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख यादव एवं बलवीर यादव सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।

]]>