CM Yogi gave financial assistance of 10 lakh to the families of Vikram Joshi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 22 Jul 2020 08:25:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विक्रम जोशी के परिजनों को सीएम योगी ने दी 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद http://www.shauryatimes.com/news/80801 Wed, 22 Jul 2020 08:23:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=80801 पत्रकार एसो ने की उच्चस्तरीय जांच के साथ 50 लाख आर्थिक मदद की मांग

गाजियाबाद : बदमाशों के हमले में घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी और और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का आदेश दिया है। बता दें कि पत्रकार विक्रम जोशी को दो दिन पहले कुछ बदमाशों ने घेरकर विजय नगर इलाके में गोली मार दी थी, यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान पत्रकार विक्रम जोशी की मौत हो गई, विक्रम जोशी पर हमला भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर बदमाशों ने किया था।

पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ( रजि.) के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या की घटना की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने बुधवार को इस मामले पर दुख और क्षोभ व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 50 लाख रुपये की तात्कालिक सहायता और जोशी परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि विगत एक वर्ष के में प्रदेश में पत्रकारों पर हमले, और फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की अनेक घटनाएं हुईं। इस दौरान पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने कई बार शासन को पत्र लिखा, लेकिन दुर्भाग्य है कि कभी किसी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। बच्चन ने कहा है कि यदि सरकार ने इस बार भी उपेक्षा दिखाई तो पत्रकार खामोश नहीँ बैठेंगे।

]]>