CM Yogi mourns the death of Ahmed Patel – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 25 Nov 2020 06:42:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीएम योगी ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक http://www.shauryatimes.com/news/91483 Wed, 25 Nov 2020 06:42:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91483 लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अहमद पटेल जी के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ मेरी गहरी सहानुभूति है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व देश की राजनीति का जाना-पहचाना नाम अहमद पटेल के आज सुबह निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार व मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। उनका व्यक्तित्व बहुत सादा व काफी मिलनसार था। भारतीय राजनीति में उनकी गहरी छाप को हमेशा अच्छी नजर से देखा व याद किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी के विचारधारा के प्रति संकल्पित योद्धा, सौम्य व्यक्तित्व,जुझारु नेता श्री अहमद पटेल जी के निधन के समाचार की खब़र से स्तब्ध हूं। उनका जाना कांग्रेस पार्टी एवं समूचे देश के लिए क्षति है। परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि पार्टी के निष्ठावान महान नेता, सभी के सुख दुख के साथी, संकट के समय पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहने वाले माननीय अहमद पटेल जी का निधन हमारे लिये बहुत ही दुःखद है।

]]>