CM Yogi paid tribute to Jammu martyred soldiers – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Aug 2020 06:16:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीएम योगी ने जम्मू शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि http://www.shauryatimes.com/news/81624 Wed, 19 Aug 2020 06:16:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81624 मीरजापुर के शहीद जवान रवि कुमार के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा, परिवार के एक सदस्य को दी जाएगी सरकारी नौकरी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 04 शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने इस आतंकी घटना में शहीद हुए जनपद मीरजापुर निवासी सेना के जवान रवि कुमार सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीद रवि कुमार सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी।

]]>