CM Yogi went to every complainant – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 05 Jan 2020 17:09:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एक-एक फरियादी के पास खुद गये सीएम योगी, गोरखपुर में लगाया जनता दरबार http://www.shauryatimes.com/news/72680 Sun, 05 Jan 2020 17:09:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72680 लखनऊ : गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूर-दूर के जिलों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री कतार बद्ध कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास खुद गये और एक-एक कर ज्ञापन लेेते हुए उनकी समस्याओं को निस्तारण के लिए साथ में चल रहे अधिकारियों को निर्देशित करते रहे।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने पूजा-पाठ करने के बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। वहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। सेवाश्रम में पहले से ही उनके लिए कुर्सियां लगाई गयी थीं। अधिकारियों ने उन्हें सम्मान के साथ कुर्सियों पर बैठाया। मुख्यमंत्री स्वयं एक-एक व्यक्ति के पास गये और उनकी समस्याएं सुनीं, फिर उनसे ज्ञापन लेकर अधिकारियों को उसका त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

]]>