CMS student gets ‘Lucknow Ratna Award’ in dance competition – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 21 Dec 2019 12:18:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नृत्य प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रा को मिला ‘लखनऊ रत्न सम्मान’ http://www.shauryatimes.com/news/70509 Sat, 21 Dec 2019 12:18:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70509 लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-7 की प्रतिभाशाली छात्रा वैष्णवी शुक्ला ने अन्तर-विद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि हेतु वैष्णवी को ‘लखनऊ रत्न सम्मान’ ने नवाजा गया। यह प्रतियोगिता कमला फिल्म्स एण्ड ब्राडकास्टर्स के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की छात्रा वैष्णवी ने इस प्रतियोगिता में अपने गीत-संगीत के ज्ञान व अभूतपूर्व नृत्य प्रतिभा के प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को  मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने सीएमएस की इस प्रतिभाशाली छात्रा की नृत्य प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्रशस्ति पत्र व आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।

विदित हो कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सीएमएस छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है। इसके लिए छात्रों को विद्यालय में अलग से विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सीएमएस का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

]]>