cms student selector for four foregn university – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 23 Dec 2019 12:04:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमेरिका के 4 विश्वविद्यालयों में सीएमएस छात्र का चयन http://www.shauryatimes.com/news/70816 Mon, 23 Dec 2019 12:04:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70816 लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के मेधावी छात्र तरंग जायसवाल को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के 4 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा चयनित किया गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है तथापि अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। तरंग को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ डेटन, यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस, शिकागो, यूनिवर्सिटी ऑफ यूटाह एवं द हॉगकॉग पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया गया है। विदित हो कि इस वर्ष सी.एम.एस. के 80 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है।

सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

]]>