cms student state topper – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 22 Nov 2019 12:18:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ब्रेनोब्रेन वण्डरकिड्स कम्पटीशन में सीएमएस छात्र को ‘स्टेट टॉपर’ का खिताब http://www.shauryatimes.com/news/65974 Fri, 22 Nov 2019 12:18:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65974 लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा-8 के मेधावी छात्र अमन सोनी ने शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित ब्रेनोब्रेन वण्डरकिड्स कम्पटीशन में स्टेट टॉपर का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत मेन्टल मैथ्स, एबाकस, क्विज, लॉजिकल एक्टिविटी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के इस मेधावी छात्र ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने ज्ञान-विज्ञान व बौद्धिक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर स्टेट टॉपर का खिताब अर्जित किया। इस उपलब्धि हेतु अमन को रु. 1000/- के नगद पुरस्कार के अलावा गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

]]>