collge shutring fall – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Oct 2018 18:30:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 काॅलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग ढही, तीन की मौत पन्द्रह घायल http://www.shauryatimes.com/news/14318 Sun, 14 Oct 2018 18:30:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=14318 शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां प्राईवेट स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए कई मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला । हादसे में जिसमे तीन मजदूरोंं की मौत हो गई है। रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र में बाबा ढाबे के पास दून इंटरनेशनल काॅलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार दोपहर निर्माणाधीन बिल्डिंग के एक बड़े हिस्से में लिंटर डाले जाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान अचानक शटरिंग ढह गई और सरिये, लोहे के गाटर, लकड़ी की बल्लियों के मलबे में कई मजदूरों दबे गए।

घटना से क्षेत्र में अफरा=तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची ने तत्काल रेस्क्यू अपरेशन शुरु किया और जेसीबी तथा क्रेन आदि की मदद से मलबा हटाते हुए उस में दबे 18 मजदूरों को गम्भीर हालत में बाहर निकला और उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में मनोज कुमार (22), परमेश्वर (30) व एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है तथा गम्भीर रूप से जख्मी 14 मजदूरोंं का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं, एक अन्य की चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

]]>