compton miller awrd to smith – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 16 Sep 2019 11:39:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 स्मिथ को लगातार दूसरी बार मिला प्रतिष्ठित काम्पटन-मिलर पदक http://www.shauryatimes.com/news/56335 Mon, 16 Sep 2019 11:30:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56335 लंदन : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को प्रतिष्ठित काम्पटन-मिलर पदक से नवाजा गया है। स्मिथ लगातार दूसरी बार यह पदक जीतने में सफल रहे हैं। गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने का बाद स्मिथ ने जबर्दस्त वापसी की है। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में सात पारियों में 774 रन बनाए,जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह इस श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। स्मिथ ने सात पारियों में 144, 141, 92, 211, 82 और 23 रन बनाए। स्मिथ के अलावा डान ब्रैडमैन ने 1930 में 974 रन, वाली हेमंड ने 1928 में 905 रन, मार्क टेलर ने 1989 में 839 रन, ब्रैडमैन ने 1936 में 810 रन बनाए हैं।

]]>