congres MLA girraj singh in trouble – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 18 Jan 2019 18:02:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राजस्थान के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, आगरा में दर्ज हुआ केस http://www.shauryatimes.com/news/28356 Fri, 18 Jan 2019 18:02:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28356 आगरा : कक्षा नौ का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के आरोप में राजस्थान के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह के खिलाफ आगरा की डीएवी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी अब गिर्राज सिंह का 10वीं का अंकपत्र निरस्त करने की संस्तुति बोर्ड से करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह की ओर से गिर्राज सिंह के कक्षा नौ के प्रमाणपत्रों की जांच कराई गई थी। जांच में पाया गया है कि जिस वर्ष में उन्होंने बाड़ी स्थित राजकीय उच्चतर विद्यालय से कक्षा नौ उत्तीर्ण दर्शाया है, उस वर्ष विद्यालय को माध्यमिक स्तर की मान्यता ही नहीं थी।

यह संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लिखकर दिया है। इसी आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा नौ के प्रमाणपत्र को फर्जी मानते हुए डीएवी इंटर कॉलेज, मोती कटरा की प्रधानाचार्य को गिर्राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे क्योंकि गिर्राज सिंह ने 10वीं की परीक्षा डीएवी इंटर कॉलेज से व्यक्तिगत परीक्षा के रूप में दी थी।

]]>