congress attack on rajnath singh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 04 May 2019 18:09:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पूर्व भाजपा विधायक बी.डी. शर्मा कांग्रेस में शामिल http://www.shauryatimes.com/news/41776 Sat, 04 May 2019 18:09:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41776 नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित को समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के घोंडा से पूर्व विधायक बी.डी. शर्मा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके अलावा दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल गण परिषद के अध्यक्ष निर्मल पाठक और कई अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के पौत्र आनन्द राज अम्बेडकर, अध्यक्ष रिपब्लिकन सेना के नेतृत्व में दिल्ली इकाई के अध्यक्ष राकेश प्रजापति ने सैकड़ों साथियों सहित कांग्रेस पार्टी के समर्थन में अपने सातों उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए हैं।

आनन्द राज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कहा कि कांग्रेस पार्टी ही बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने में सक्षम है। इसीलिए उन्होंने अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए और कांग्रेस के उम्मीदवारों का समर्थन किया है। इस संवाददाता सम्मेलन में शीला दीक्षित के अलावा सांसद डॉ उदित राज, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारुन युसूफ, रमाकांत गोस्वामी, प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक विपिन शर्मा, रोहित मनचंदा और प्रियंका सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।

]]>
राजनाथ की कथनी और करनी का अंतर उजागर : कांग्रेस http://www.shauryatimes.com/news/18325 Thu, 15 Nov 2018 10:12:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18325 पार्टी का पलटवार, पूछा- झीरम नरसंहार की सीबीआई जांच से क्यों किया इनकार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। चुनावी हलचल तेज बढ़ने से सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर कर रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह की कथनी और करनी का अंतर कल उजागर हो गया, जब उन्होंने मरवाही में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से अपना मित्र घोषित किया। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने यह भी प्रमाणित कर दिया कि समीर पैकरा और संतराम नेताम जो भाजपा के हैं, जो जोगी और अमित जोगी के जाति के मामले में न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे हैं, इस लड़ाई से भी राजनाथ सिंह और भाजपा को कोई सरोकार नहीं है। राजनाथ सिंह द्वारा अजीत जोगी को अपना मित्र बताने से यह भी उजागर हो गया है कि झीरम घाटी में जो कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के काफिले पर हमला हुआ था, उसमें भी इन मित्रों की सांठगांठ थी। इसी मित्रता के कारण साजिशें हुई और इसी मित्रता के कारण शहीदों के परिजनों से मिलना तक राजनाथ सिंह ने आज तक उचित नहीं समझा।

कांग्रेस ने कहा है कि यही दोस्ती पूरे छत्तीसगढ़ के लिए दुख का कारण झीरम और अंतागढ़ जैसी घटनाओं का कारण बनी। कांग्रेस ने कहा है कि जनता अब बहुजन समाज पार्टी जोगी कांग्रेस और भाजपा के आंतरिक गठबंधन को समझ चुकी है और राज्य के हित के लिए ऐसे नापाक षड्यंत्रकारी गठबंधन से अपने को दूर रखेगी, छुटकारा पा लेगी और अच्छी मजबूत कांग्रेस की सरकार बना राज्य के साथ न्याय करेगी और अपने हितों और हकों के साथ न्याय करेगी। कांग्रेस ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद आज तक जोगी के जाति के मामले में राज्य सरकार की उच्च स्तरीय समिति का प्रतिवेदन रोका जाना और न्यायालय में प्रस्तुत कर वापस लिया जाना इसी मित्रता के कारण हो रहा है।

कांग्रेस ने राजनाथ से पूछा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नरसंहार झीरम की सीबीआई जांच से इंकार क्यों किया? राजनाथ सिंह ने झीरम में शहीद परिवारों को साढ़े 4 साल तक मिलने का समय क्यों नहीं दिया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह कहना कि सिर्फ छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में माओवाद बचा है वह यह गलत बयानी कर गए जबकि झारखंड, उड़ीसा, तेलंगाना के अनेक जिले अभी भी नक्सल समस्या से ग्रस्त हैं। देश में अभी 7 प्रदेश माओवाद से प्रभावित हैं जबकि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सिर्फ छत्तीसगढ़ के 14 जिले प्रभावित केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा सिर्फ फोटो के लिए की गई गलत बयानी की कांग्रेस कड़ी निंदा करती हैं।

]]>