congress demand five thousand crore package for karnata – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 05 Oct 2019 09:19:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कांग्रेस ने कर्नाटक बाढ़ पीड़ितों के लिये मांगा पांच हजार करोड़ रुपये का पैकेज http://www.shauryatimes.com/news/59264 Sat, 05 Oct 2019 09:19:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=59264 हुब्बल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आरवी देशपांडे ने केंद्र सरकार से कर्नाटक के बाढ़ पीड़ितों के लिए अंतरिम राहत के रूप में कम से कम 5,000 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है। शनिवार को यहां हुबली हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनुसार, अगस्त में आई बाढ़ की वजह से कुल क्षति 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दिल खोलकर राज्य को अधिकतम राहत राशि देनी चाहिये।

उन्होंने अंतरिम राहत के रूप में 1200 करोड़ रुपये जारी करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि केंद्र सरकार का राज्य में इतने बड़े नुकसान को देखते हुये कम से कम पांच हजार करोड़ रुपये जारी करना चाहिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत कार्यों के लिए गए राज्य सरकार के प्रयासों से लोग और भाजपा नेता पूरी तरह से खुश नहीं हैं। देशपांडे ने कहा कि सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए अधिक मुआवजे की घोषणा की है, जबकि धनराशि हस्तांतरित नहीं की गई है।

]]>