congress leader d shivkumar arrest – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Sep 2019 18:10:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/54676 Tue, 03 Sep 2019 18:10:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=54676 नई दिल्ली : कांग्रेस के एक और नेता पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है। मंगलवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है। शिवकुमार ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि 2017 में गुजरात की राज्यसभा सीटों पर चुनाव के दौरान विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने के कारण राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उन पर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए थे। जबकि कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले शिवकुमार पर ईडी ने बहुत पहले से शिकंजा कस रखा था और पिछले तीन दिन से उनसे पूछताछ कर रही थी। शिवकुमार 30 अगस्त को पहली बार ईडी के सामने पेश हुए थे। इससे पहले 29 अगस्त को कर्नाटक हाई कोर्ट ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली शिवकुमार की याचिका खारिज कर दी थी।

]]>