Contempt petition filed against ‘Chhapak’ producer on 27th hearing in Delhi High Court – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 24 Jan 2020 07:47:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ‘छपाक’ प्रोड्यूशर के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में 27 को सुनवाई http://www.shauryatimes.com/news/75561 Fri, 24 Jan 2020 07:47:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75561 नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और ‘छपाक’ फ़िल्म के निर्माता के खिलाफ दाखिल अवमानना याचिका पर 27 जनवरी को सुनवाई करेगा। वकील अपर्णा भट्ट ने कोर्ट के आदेश के बावजूद फिल्म ‘छपाक’ में क्रेडिट न देने के कारण फिल्म के निर्माता और दीपिका पादुकोण के खिलाफ याचिका दायर की है। अपर्णा भट्ट ने कहा है कि छपाक के निर्माताओं ने दिल्ली हाई कोर्ट के 11 जनवरी के आदेश के मुताबिक उन्हें इंटरनेशनल स्क्रीनिंग में क्रेडिट नहीं दिया। उन्होंने छपाक के निर्माता फॉक्स स्टूडियो, मेघना गुलजार और दीपिका पादुकोण के खिलाफ अवमानना कार्रवाई करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में भारत में स्क्रीनिंग के दौरान अपर्णा भट्ट को क्रेडिट दिया, लेकिन इंटरनेशनल स्क्रीनिंग में कोई क्रेडिट नहीं दिया है।

उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी को दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म छपाक के प्रोड्यूसर फॉक्स स्टूडियो को निर्देश दिया था कि वह फिल्म में वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट दें। साथ ही मल्टीप्लेक्स में 15 जनवरी से फिल्म को क्रेडिट के साथ दिखाना होगा। कोर्ट ने कहा था कि लाइव स्ट्रीमिंग वाले प्लेटफॉर्म पर 17 जनवरी से फिल्म में वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देते हुए फिल्म चलानी होगी। हाईकोर्ट के अलावा 9 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भी आदेश दिया था कि छपाक में वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट दिया जाए। अपर्णा भट्ट ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने एसिड अटैक की पीड़ित लक्ष्मी का केस सालों तक लड़ा, लेकिन इस फ़िल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि छपाक फिल्म एसिड अटैक पर बनी है। इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।

]]>