Corona virus has severely threatened China’s situation: Xi Jinping – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 06 Feb 2020 05:29:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना वायरस से चीन की स्थिति बेहद संकटपूर्ण : शी जिनपिंग http://www.shauryatimes.com/news/77241 Thu, 06 Feb 2020 05:29:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77241 अब तक 563 लोगों की मौत, ट्रम्प ने दिया मदद का भरोसा

बीजिंग : दुनियाभर में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस चीन में लगातार लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि देश में स्थिति गंभीर है। उधर, चीन में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। चीन की  कम्युनिस्ट सरकार के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस से 563 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा है कि बचाव और नियंत्रण की स्थिति संकटपूर्ण है। कोरोना वायरस को रोकने और इस पर नियंत्रण के लिए कानून पर आधारित, वैज्ञानिक और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने यह बात कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी की मीटिंग में कही। उधर, देश में चार हजार नए मामले सामने आने से सेना को बुला लिया गया है।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीनी सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को अब इस महामारी को रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी। सेना को यह समझना होगा कि हालात बहुत मुश्किल और चुनौती भरे हैं। उन्होंने कहा कि पीएलए को अपना मकसद ध्यान में रखना होगा और आदेशों का पालन करना होगा। चीन में 24 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि 65 और लोगों की मौत हो गई है। कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन के वुहान में जन्मे एक नवजात को महज 30 घंटे के भीतर कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया। चीनी मीडिया के अनुसार इस वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों में यह नवजात सबसे कम आयु का मरीज हो गया है। डॉक्टरों का अनुमान है कि यह संक्रमण मां से नवजात में आया। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से लड़ने में चीन को पूरा सहयोग किया जाएगा।

]]>