corrupt teacher in army school – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 11 Dec 2019 09:41:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Rajasthan : सैनिक स्कूल हुआ शर्मसार, शिक्षक ने बच्चों के साथ किया कुकर्म http://www.shauryatimes.com/news/69115 Wed, 11 Dec 2019 09:41:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69115 झुंझुनू : देश में बच्चों को सैनिक बनाने के लिये देशभर के विभिन्न प्रान्तो में सैनिक स्कूल संचालित किये जा रहें हैं। मगर राजस्थान में झुंझुनू का सैनिक स्कूल छात्रों के चारित्रिक निर्माण की जगह चरित्र हनन के अड्डे के रूप में सामने आया हैं। जिले के दोरासर गांव में संचालित सैनिक स्कूल पर बड़ा दाग लग गया है। यहां के 12 बच्चों के साथ स्कूल में पिछले एक साल से कुकर्म हो रहा था। कुकर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि सैनिक स्कूल का ही एक शिक्षक ऐसा घिनोना कार्य कर रहा था। शिक्षक बच्चों को इतना डराकर रखता था कि कोई उसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। आखिर दो बच्चों ने हिम्मत कर प्राचार्य को शिकायत की तो शेष बच्चों ने भी अपने साथ घटी यौन शोषण की बात बताने की हिम्मत जुटा सकें।

यौन शोषण की शिकायत सामने आने के बाद स्कूल के प्राचार्य अभिलाष सिंह ने इस संबंध में स्कूल के शिक्षक के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सैनिक स्कूल का शिक्षक रवींद्र सिंह शेखावत स्कूल में पढऩे वाले 12 बच्चों के साथ एक वर्ष से कुकर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच एससीएसटी सैल के पुलिस उप अधीक्षक ज्ञान सिंह को सौंपी गई है। आरोपित का परिवार बीकानेर में रहता है। आरोपित की पत्नी भी शिक्षक है।

पुलिस उपाधीक्षक एवं जांच अधिकारी ज्ञान सिंह का कहना है कि आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट की भी धारा लगाई गई है। वहीं पुलिस ने छह बच्चों के 164 में कोर्ट में बयान करवाए हैं। यौन शोषण के शिकार सभी बच्चे नाबालिग हैं जिनकी उम्र 12 से 14 साल तक है।

]]>