created a stir – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 10:10:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नाइजीरिया में ब्रिज पर दिल दहला देने वाला धमाका, मचा हड़कम्प http://www.shauryatimes.com/news/73002 Tue, 07 Jan 2020 10:10:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73002 कई लोगों की मौत, तीन दर्जन घायल

अबुजा : नाइजीरिया में सोमवार दोपहर को एल बीड ब्रिज पर धमाका होने से कई लोगों की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए हैं। नाइजीरिया के डेली न्यूजपेपर द पंच की रिपोर्ट के मुताबिक धमाका एल बीड ब्रिज पर हुआ जो कैमरून की सीमा पर है। सेना के एक अधिकारी ने मीडिया के बताया कि नौ लोगों की मौत हो गई है और 36 लोग घायल हुए हैं मृतकों में नाइजीरियाई और कैमरून के नागरिक हैं। हालांकि बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है और 35 अन्य घायल हुए हैं। बीएनओ के मुताबिक इस हमले के पीछे बोको हरम का हाथ होने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि अल बीड ब्रिज नाइजीरियाई चाउन गांबरू को कैमरून के फोटोकोल टाउन के साथ जोड़ता है।

]]>
दम घुटने से पांच दिन की मासूम व पिता की मौत, मचा हड़कम्प http://www.shauryatimes.com/news/72176 Thu, 02 Jan 2020 09:45:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72176

विधनू क्षेत्र की घटना, अंगीठी जलाकर कमरे में सो रहे थे
पत्नी सहित तीन की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती कराया

कानपुर : जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे पिता व नवजात बेटी की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी व दो बच्चे कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े मिलेे। बुधवार दोपहर जब ट्यूशन टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। बिधनू के गोपाल नगर निवासी अनीस दुबे (40) अपनी पत्नी प्रीति, बेटा अक्षत व बेटी पलक के साथ रहते थे। पांच दिन पहले उनके घर बेटी का जन्म हुआ था। बुधवार दोपहर बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्यूशन टीचर हरिओम उनके घर पहुंचे।  कई बार आवाज लगाने के काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो, उन्होंने धक्का देकर उसे खोला।
जैसे ही वह अंदर घुसे तो उन्होंने देखा कि भीतर कमरे में अनीस औंधे मुंह पड़े हुए हैं और अन्य परिवारीजन भी बेसुध पड़े हैं। सभी के मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने अनीस व उनकी पांच दिन की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी प्रीति, बेटा अक्षत व बेटी पलक को गम्भीर हालत के चलते हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने अक्षत की हालत सबसे अधिक गंभीर बताई है। सभी का इलाज जारी है।
]]>