cricket – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 07 Jun 2019 17:42:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देहरादून में क्रिकेट समर कैंप 15 जून से http://www.shauryatimes.com/news/44663 Fri, 07 Jun 2019 17:42:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44663 देहरादून : उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन की देहरादून इकाई देहरादून जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 15 जून से 29 जून तक 15 दिवसीय अंडर-19 राज्य स्तरीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसे उत्तराखण्ड क्रिकेट फाउन्डेशन द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है. युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इस ग्रीष्म कालीन निःशुल्क कैम्प का आयोजन रेंजर्स क्रिकेट ग्राउण्ड, देहरादून में होगा। इस समर कैम्प का आयोजन विपेेश गुप्ता (निदेशक) एवं कैप्टन जावेद (निदेशक उत्तराखण्ड क्रिकेट फाउण्डेशन) की देख-रेख में किया जा रहा है। उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य/ निदेशक व सचिव दिव्य नौटियाल के संरक्षण में आयोजित हो रहे इस ग्रीष्म कालीन क्रिकेट कैम्प के लिए खिलाड़ियों का आनलाईन फ्री पंजीकरण प्रारम्भ हो चुका है।

पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 10 जून है और इच्छुक खिलाड़ी www.ukca.co.in  पर अथवा UCA App पर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाने वाले केवल 150 खिलाड़ियों को कैम्प में प्रवेश दिया जायेगा। इन 150 खिलाड़ियों का चयन तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयन समिति के सदस्य अशोक घिल्डियाल, भुवन चंद्र हरबोला और  वीरेन्द्र रौतेला होंगे। कैम्प में 19 वर्ष से कम आयु केे खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा प्रमाणित लेवल-1 व लेवल-2 कोच एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षित करेंगे। कैम्प में उच्चस्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण, फिजिओथिरेपी, फिटनेस मशीनों, बालिंग मशीनों जैसी सुविधाओं के साथ खिलाड़ियों के कौशल विकास की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रतिभागी खिलाड़ी जिला एवं राज्य क्रिकेट लीग में मैच भी खेल सकेंगे।

]]>
आरईपीएल क्रूसेडर्स बना गुरचरण कौर साहनी स्मारक सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन http://www.shauryatimes.com/news/41382 Tue, 30 Apr 2019 17:30:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41382 लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ सिंह (दो विकेट, 22 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने द्वितीय गुरचरण कौर साहनी स्मारक सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से हराया। फाइनल में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 30.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। हालांकि अभिषेक कौशल (00) के रूप में टीम ने पहला विकेट गंवाया तब टीम का स्कोर शून्य था जबकि शिवांश कपूर (3) भी तीन रन के कुल योग पर आउट हो गए। टीम से अविरल कनौजिया (19), अवनीश सिंह (18), रामेश्वर यादव (15) और दीपक यादव (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आरईपीएल क्रूसेडर्स से गुरवीर सिंह, कृतज्ञ सिंह, सौरभ दुबे और सरफराज अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। अनुज कुमार को एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरईपीएल क्रूसेडर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने तीन रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे।

सलामी बल्लेबाज अभिषेक डफौती ने 12 रन जोड़े। वहीं सर्वेश राजभर (24 रन, 22 गेंद, दो चौके), प्रियांशु श्रीवास्तव (23 रन, 45 गेंद, दो चौके), कृतज्ञ सिंह (22 रन, 28 गेंद, तीन चौके) और विजय यादव (नाबाद 14) ने धीमी गति से टीम का स्कोर बढ़ाना जारी रखा जिससे आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 27 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। ध्रुव क्रिकेट अकादमी से अभिषेक कौशल ने दो विकेट चटकाए। जमशेद आलम, आगा शाहिद, मिलन यादव और अंशित शुक्ला को एक-एक विकेट मिले। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट आरईपीएल क्रूसेडर्स के कृतज्ञ सिंह (11 विकेट, 123 रन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रियांशु श्रीवास्तव (चार मैच में 265 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विपिन चंद्रा (आठ विकेट) और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक इंडियन इलेवन के आदित्य सिंह चुने गए। फेयर प्ले अवार्ड इंडियन इलेवन की टीम को मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भटिया ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, क्रिकेट एसोसिएशन आफ लखनऊ के सचिव केएमखान, दैनिक आज के महाप्रबंधक व सम्पादक हरिंदर सिंह साहनी भी मौजूद थे।

]]>
अंडर-23 महिला चैलेंजर्स ट्रॉफी के लिए टीमें घोषित http://www.shauryatimes.com/news/38661 Sun, 07 Apr 2019 13:52:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38661

हरलीन को मिली इंडिया रेड की कमान

नई दिल्ली : महिला अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए रविवार को तीन महिला क्रिकेट टीमों की घोषणा कर दी गई। अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन 20 से 24 अप्रैल तक रांची में किया जाएगा। टीमों के चयन के लिए अखिल भारतीय महिला चयन समिति की नई दिल्ली में बैठक हुई,जिसके बाद टीमों की घोषणा की गई।

अंडर-23 चैलेंजर्स ट्रॉफी के लिए टीमें इस प्रकार हैं-

इंडिया रेड-हरलीन देओल (कप्तान),आर.कल्पना (विकेटकीपर), एस.मेघना, रिद्धिमा अग्रवाल, रूजू साहा, तेजल हसाबनिस,सी.एच.झांसीलक्ष्मी, रूणुका चौधरी,तेजस्विनी दुरागड,अरूंधती रेड्डी, शांति कुमारी,देवयानि प्रसाद और सुमन मीना।
इंडिया ग्रीन-सुश्री दिव्यादर्शनी (कप्तान), शिवाली शिंदे (विकेटकीपर),प्रिया पुनिया,यक्षिता भाटिया, आयूषी गर्ग,दृश्या आईवी,एकता सिंह,राधा यादव,राशि कन्नौजिया, मनाली दक्षिनी,रेनुका सिंह,अक्षया ए,एस.अनुषा।
इंडिया ब्लू – देविका वैद्य (कप्तान), नुजहत परविन (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, सिमरन, तनुश्री सरकार, प्रतिवा राना,मिनू मानी, तनूजा कंवर, सी.प्रत्यूषा,सिमरन दिल बहादूर,काश्मा सिंह,वरूशाली भगत और इंद्राणी रॉय।
]]>
27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट : अक्की ब्रदर्स 112 रन से विजयी http://www.shauryatimes.com/news/27840 Tue, 15 Jan 2019 17:28:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27840 लखनऊ। मैन ऑफ द मैच बृजेश (79 रन, सात छक्के, 4 चौके) की उम्दा पारी से अक्की ब्रदर्स ने 27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को वर्चस्व क्रिकेट क्लब को 112 रन से मात दी। बाबा साहब खेल मैदान इटौंजा पर पहले मैच में अक्की ब्रदर्स ने बृजेश (79) व सोमू (33) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। वर्चस्व क्लब से योगेश ने दो विकेट चटकाए। जवाब में वर्चस्व क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रन ही बना सका। मयंक (24) व वैभव (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अक्की ब्रदर्स से गिरजेश ने चार जबकि अतुल ने दो विकेट चटकाए।

एलसीए ने कल्याणपुर को 27 रन से हराया

दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच यशवर्द्धन पाल (65 रन, 3 चौके, दो छक्के) की पारी से एलसीए ने कल्याणपुर को 27 रन से हराया। एलसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशवर्द्धन पाल (65 रन, 3 चौके, दो छक्के) व जुनैब खान (17) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। कल्याणपुर से मो.सलीम व मोबीन ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में असलम (39 रन, 3 चौके, दो छक्के) व मो. नईम (19) की कोशिश के बावजूद कल्याणपुर निर्धारित 20 ओेवर में छह विकेट गंवाकर 131 रन ही बना सका।

]]>