Crime Branch will be interrogated on the controversy speech – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 29 Jan 2020 07:37:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शरजील इमाम को विमान से दिल्ली ला रही पुलिस, विवाद भाषण पर क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ http://www.shauryatimes.com/news/76206 Wed, 29 Jan 2020 07:37:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76206 नई दिल्ली : भड़काऊ भाषण देने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम को बिहार से दिल्ली लाया जा रहा है। दोपहर साढ़े 12 बजे फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक उसे चाणक्यपुरी स्थित इंटर स्टेट सेल में रखा जा सकता है। यहां उससे हालिया विवादित बयान और अन्य संगठनों से संबंध को लेकर पूछा जा सकता है। बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का स्कॉलर शरजील इमाम बुधवार पूर्वाह्न दिल्ली पहुंच जाएगा। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा उसे लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। उसे विमान से दिल्ली लाया जा रहा है। शरजील को दिल्ली और बिहार पुलिस ने मंगलवार दोपहर दो बजे गिरफ्तार किया था। इससे पहले सोमवार रात उसके भाई और दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

दिल्ली, बिहार, असम, अरुणाचल, मणिपुर और उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शरजील के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है। असम समेत उत्तर-पूर्व के सात राज्यों को भारत से अलग करने जैसा विवादित बयान देने वाले शरजील इमाम की गिरफ्तारी उसके पैतृक घर जहानाबाद के काको से की गई। शरजील इमाम को शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सूत्रधार माना जा रहा है।  दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को शरजील इमाम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए, 153 ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया था।

]]>