crime schene – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 22 Jan 2019 18:33:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीतापुर में पत्रकार पर हमला, बढ़ी दहशत http://www.shauryatimes.com/news/28938 Tue, 22 Jan 2019 18:33:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28938 खाकी का इकबाल खत्म, बेखौफ हुए अपराधी

सीतापुर : पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार का टेरर जिले में समाप्त होने की कगार पर पहुंच गया है। शहर में प्रतिदिन अराजक तत्वों के द्वारा खुलेआम सनसनी फैलाने के लिये की जा रही फायरिंग से जहां आम जनमानस में दहशत घर कर गई है, वही एक मान्यता प्राप्त पत्रकार के ऊपर देर शाम किये गये जान लेवा हमले के बाद खाकी का इकबाल जमीदोज होता दिखाई दिया है। जबकि पूरे जिले में शातिर अपराधी खाकी के हनक और धमक को नेस्तनाबूंद कर खुलेआम बल्ले-बल्ले कर रहे है। मालूम हो कि जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार अशोक यादव सोमवार को देर शाम शहर के मेडीसिटी अस्पताल अपना चेकअप कराने के लिये गये थे। बकौल अशोक यादव, अस्पताल में पहले से बैठे डीके शास्त्री नामक व्यक्ति के द्वारा कोई बात करने के लिये अस्पताल परिसर से बाहर बुला लाया।

पीड़ित अशोक यादव के अनुसार डीके शास्त्री ने कुछ साथियों की मदद लेकर असलहा लगाते हुये उन्हें जबरन आरएमपी स्कूल के सामने आर्मी फार्म पर ले गया, जहां पर पहले से मौजूद आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने मुझे देखते ही अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। पीड़ित पत्रकार ने जब इसका विरोध किया तो डीके शास्त्री ने नाजायज असलहे को सीने से लगाकर मौत के घाट उतार देने की धमकी देने लगा। इसी बीच हुई धक्का मुक्की के दौरान डीके शास्त्री ने पीड़ित पत्रकार के ऊपर जानलेवा फायर कर दिया। पत्रकार अशोक यादव के अनुसार वह बाल-बाल बच गये। गोली की आवाज सुनकर पीड़ित पत्रकार अशोक यादव मौके पर ही दहशत के चलते बेहोश हो गये।

इसी बीच डीके शास्त्री समेत उसके सभी साथी मौके से फरार हो गये। होश आने पर पीड़ित ने अपने साथी पत्रकार नादिर को बुलाया, जिसके बाद पुलिस को देर रात्रि नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को नजर अन्दाज करते हुये जान लेवा हमले की एफआईआर के बजाय मामूली धाराओं में अभियोग दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली। दूसरी तरफ जिले के पत्रकारों में पुलिस की गैर जिम्मेदाराना कार्यवाही से रोष व्याप्त है। वही यूपी जर्नलिस्ट एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि पुलिस को पूरी पारदर्शिता अपनानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे पत्रकारों में व्याप्त असुरक्षा की भावना दूर हो सके। इस सम्बन्ध में जब पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार से वार्ता की गई तो उन्होने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

]]>
West UP : फिर 2 छात्रों का अपहरण, 15 लाख फिरौती मांगी http://www.shauryatimes.com/news/24925 Sat, 29 Dec 2018 08:35:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24925 मेरठ : पश्चिमी यूपी में अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां बागपत में जिम गया एक छात्र घर नहीं लौटा, तो वहीं मेरठ में घर के बाहर से एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया। दोनों जिलों की पुलिस छात्रों की तलाश में जुटी हुई है। बागपत में परिजन छात्र को तलाश रहे थे, इस बीच घर पर 15 लाख रुपये की फिरौती की पर्ची पड़ी मिली। सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में कांबिंग की। कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, लेकिन छात्र का सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिवार के घर पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया।
छपरौली थाना क्षेत्र में ककड़ीपुर गांव निवासी किसान रामधन पंवार का बेटा प्रभात पंवार (18) बुधवार को घर से जिम जाने के लिए निकला। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन इधर-उधर तलाशते रहे। परिजन प्रभात की तलाश कर रहे थे, इसी बीच उनके घर पर 15 लाख रुपये की फिरौती की पर्ची पड़ी मिल गई। परिजनों के होश उड़ गए। किसान ने पुलिस को जानकारी दी। सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में पड़ताल की। प्रभात के साथियों से जानकारी ली गई और जंगल में कांबिंग की गई, लेकिन छात्र का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने गांव से कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। इन युवकों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिवार के घर पर मामले की जानकारी लेने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि छानबीन कराई जा रही है। कई संदिग्ध हिरासत में है। छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

]]>
स्पोर्ट्स शिक्षक व भाजपा नेता को व्यापारियों ने जमकर धुना http://www.shauryatimes.com/news/16745 Wed, 31 Oct 2018 11:21:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16745 हरिद्वार : शहर कोतवाली क्षेत्र में डीएवी स्कूल के खेल शिक्षक और भाजपा नेता को मंगलवार की रात्रि कुछ लोगों ने घेर लिया और उनकी जमकर धुनाई की। लोगों की भारी भीड़ और रोष देखते हुए शिक्षक और भाजपा नेता ने माफी मांगकर जान बचाकर निकलने में ही भलाई समझी। डीएवी स्कूल में कार्यरत स्पोर्ट्स शिक्षक व भाजपा नेता संजय चौहान मंगलवार की रात्रि अपर रोड से अपनी कार से जा रहा था। लोगों के मुताबिक शराब के नशे में होने के कारण संजय चौहान ने एक व्यक्ति को अपनी कार से टक्कर मार दी। पैर पर कार का पहिया चढ़ जाने से व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के व्यापारी भी मौके पर इकठ्ठा हो गए और शिक्षक की कार को घेर लिया।

व्यापारियों का कहना है कि जिस समय भाजपा का झंडा लगी कार संजय चौहान चला रहा था, उस समय उसके मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी। युवक को कार से टक्कर मारने के बाद व्यापारियों द्वारा उसे घेर लिए जाने पर शिक्षक व भाजपा नेता ने लोगों को अपनी नेतागीरी की हेकड़ी दिखाने का प्रयास किया जिससे लोग और भड़क गए तथा शराब के नशे में चूर शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। भीड़ का गुस्सा बढ़ता देख और पिटाई के कारण भाजपा नेता का सारा नशा उतर हो गया। लोगों से माफी मांगने पर बामुश्किल संजय चौहान को लोगों ने छोड़ा।

]]>