crime shene – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Jul 2019 15:23:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 प्रसपा नेता को जान से मारने की धमकी, एसएसपी से गुहार http://www.shauryatimes.com/news/48758 Sun, 14 Jul 2019 15:23:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48758 प्रयागराज : प्रसपा के लोकसभा उम्मीदवार रहे अजीत कुमार पटेल को अज्ञात बदमाशों नैनी स्थित आवास पर जान से मारने की धमकी दी और परिजनों को डरा-धमकाकर फरार हो गए। अपराधियों की धमकी से परेशान होकर उसने रविवार दोपहर वरिष्ठ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया है। इसमें उन्होंने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाया है।

नैनी के तिगनौता डांडी निवासी अजीत कुमार पटेल समाजसेवी है। वह प्रसपा से लोकसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। अजीत ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश एवं लोकसभा चुनाव से खुन्नस खाए डांडी ग्राम निवासी शत्रुघन पुत्र शंकरलाल, ज्ञान पाल एवं सात अज्ञात व्यक्ति रविवार की सुबह उसके घर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होते ही अजीत कुमार पटेल घर से बाहर निकला तो उन सभी ने जबरन विवाद कर लिया और विरोध करते हुए उसे धमकिया दी कि भाई संजीत पटेल की मौत मामले में दर्ज कराए गए मुकदमें को वापस ले लो नहीं तो जान से मार दिया जाएगा।

पीड़ित परेशान होकर रविवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपना प्रार्थना पत्र दिया। आरोपियों के खिलाफ गोपनीय जांच कराने की मांग की है। उसने आरोप लगाया है कि उसके भाई संजीत पटेल की हत्या के माममें में चल रही जांच में स्थानीय पुलिस दबंग अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है।

]]>
पेशी पर आये हत्यारोपी को छुड़ा ले गए बदमाश, पुलिस को पीटा, हथियार भी लूट ले गये http://www.shauryatimes.com/news/21894 Sat, 08 Dec 2018 10:06:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21894 ग्वालियर : भोपाल से भिण्ड की अदालत में पेशी पर लाए गए एक हत्या के आरोपी को बीती रात बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर छुड़ा ले गए। इस दौरान हमलावरों ने पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर उनकी जमकर पीटाई की और उनके हथियार लूट लिए। बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को भी अगवा कर लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपियों की तलाश शुरू की। यह घटना शुक्रवार की रात ग्वालियर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर महाराजगढ़ थाना क्षेत्र में लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास हुई।

महाराजपुरा पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुबह भोपाल पुलिस के हवलदार मायाराम के नेतृत्व में तीन कांस्टेबल प्रमोद यादव, विवेक शर्मा और हकीम खान हत्या के आरोपी भीमा यादव को ट्रेन से ग्वालियर लेकर आए थे। यहां सेवे सडक़ मार्ग से उसे भिंड की अदालत में पेशी के लिए ले गए। पेशी के बाद शाम को उसे लेकर ग्वालियर लौट रहे थे। इसी दौरान लक्ष्मणगढ़ पुलिया के पास आरोपी का भाई देवेन्द्र सिंह 10-12 हथियारबंद बदमाशों के साथ पहुंचा और पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंककर उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्होंने आरोपी भीमा नायक को छुड़ाया और पुलिसकर्मियों की 2 इनसास रायफलें लूट लीं। बदमाश दो गाडिय़ों से आए थे, जिसमें एक काले रंग की स्कार्पियो और दूसरी सफेद रंग की एसयूवी थी। वे पुलिसकर्मी प्रमोद यादव का अपहरण कर अपने साथ ले गए।

 

]]>