CSD Sahara Cricket Academy offers scholarship to players – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Dec 2020 07:16:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी ने खिलाड़ियों को प्रदान की स्कॉलरशिप http://www.shauryatimes.com/news/92527 Wed, 02 Dec 2020 07:16:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92527 लखनऊ। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी में आयोजित सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी पेस बॉलर टैलेंट हंट कैंप का समापन अकादमी के बक्शी का तालाब स्थित कैंपस में सफलतापूर्वक हो गया। इस कैंप में 5 खिलाड़ी स्कॉलरशिप के लिए चुने गए। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व पुरस्कार सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के चीफ आपरेटिंग आफिसर फैसल अल्वी ने प्रदान किया। इस अवसर पर पर कोचेज के साथ आईपीएल खिलाड़ी कामरान खान भी उपस्थित रहे।

चयनित खिलाड़ी :
रितेश यादव पुत्र संजय कुमार- 100 प्रतिशत
सुनील चौहान पुत्र भुदर सिंह- 100 प्रतिशत
दिव्यांश मिश्रा पुत्र उत्तम कुमार- 50 प्रतिशत
सैयद बिलाल पुत्र मोहम्मद अहमद- 50 प्रतिशत
अंश रस्तोगी पुत्र संदीप रस्तोगी- 50 प्रतिशत

]]>