CSD Sahara win – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 23 Nov 2019 16:47:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 CSD Sahara ने बीयूपीजीबी को छह विकेट से हराया http://www.shauryatimes.com/news/66200 Sat, 23 Nov 2019 16:46:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66200 शर्मिला नियोगी टी-20 काॅरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता

लखनऊ : मैन ऑफ़ द मैच बृजेंद्र अवस्थी (30) की बल्लेबाजी से सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी ने शर्मिला नियोगी टी20 कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में बीयूपीजीबी को छह विकेट से हराया। सीएसडी सहारा क्रिकेट मैदान पर बीयूपीजीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत मिश्रा (19) और अंशुमान सिंह (17) की पारियों से 12.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 67 रन बनाए। सीएसडी सहारा अकादमी से हर्ष सिंह व अरविंद मिश्रा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। तारिक जफर को दो विकेट मिले। जवाब में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी ने 10.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया। बीयूपीजीबी से आनंद मिश्रा ने दो विकेट चटकाए।

दूसरे मैच में एसएसएस लीगल ने तूलिका आर्ट्स स्टूडियो को चार विकेट से हराया। तूलिका आट्र्स स्टूडियो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। एसएसएस लीगल से ऋषभ व कमरूल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में एसएसएस लीगल ने कमरूल (नाबाद 30), ऋषभ (नाबाद 18) व विवेक (26) की पारियों से 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। तूलिका आर्ट्स स्टूडियो से सौरभ भल्ला व सौरभ कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए।

]]>