Cyclone of Nepal wreaks havoc – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 20 Jan 2020 14:56:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नेपाल में बर्फीले तूफान का कहर, दो दिन बाद भी छह ट्रैकर्स का पता नहीं http://www.shauryatimes.com/news/74988 Mon, 20 Jan 2020 14:56:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=74988 काठमांडू : नेपाल के अन्नपूर्णा सर्किट में बर्फीले के चलते लापता हुए ट्रैकर्स में से छह का दो दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि अभी भी बचाव कार्य जारी है। लापता हुए लोगों में दक्षिण कोरिया के ट्रैकर्स भी शामिल हैं। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पॉपुलर ट्रैकिंग रूट अन्नपूर्णा सर्किट पर शुक्रवार को 10,600 फुट के एल्टिट्यूड पर बर्फीला तूफान आया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि लापता ट्रैकर्स हिमस्खलन के कारण फंस गए हैं। शुक्रवार को आए तूफान के बाद और कई तूफान भी आए हैं, जो बचाव कार्यों में कई बार बाधा डाल चुके हैं। इससे पहले तूफानग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया गया था।

]]>