daily worker death – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 22 Oct 2019 09:53:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Prayagraj : करंट की चपेट में आने से दैनिक कर्मचारी की मौत, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप http://www.shauryatimes.com/news/61896 Tue, 22 Oct 2019 09:53:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=61896 प्रयागराज : जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अमिताभ बच्चन मार्ग अल्लापुर में सोमवार की रात खम्भे पर विद्युत तार जोड़ते हुए करंट की चपेट में आने से दैनिक मजदूर की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह विद्युत विभाग के ठेकेदार एवं अधिकारियों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। झूंसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कछार इब्राहिमपुर गांव निवासी कप्तान गिरी (18) परिवार की माली हालत ठीक न होने की वजह से विद्युत विभाग के ठेकेदार सिविल एसोसिएट मेर्सस आशीष तिवारी के यहां दैनिक मजदूरी करता था।

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम कप्तान गिरी अपने साथियों राजेश, सुनील, धीरज के साथ सटडाउन लेकर अल्लापुर के अमिताभ बच्चन मार्ग पर विद्युत तार जोने के लिए गए। जहां खम्भे पर चढ़कर वह तार जोड़ रहा था। इस बीच किसी ने विद्युत सप्लाई चालू कर दिया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। वारदात के दौरान ठेकेदार मामले को पचाने लिए शव को आनन फानन में चीरघर भेजवा दिया। मंगलवार की सुबह उसके परिजन जार्जटाउन थाने पहुंचे और विद्युत विभाग की लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों तथा ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

]]>