Dancing mom flashed on the ramp and the beat of Lucknow stopped! – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 16 Feb 2020 18:52:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 डांसिंग मॉम ने रैम्प पर बिखेरा जलवा तो थमीं लखनऊ की धड़कन! http://www.shauryatimes.com/news/77734 Sun, 16 Feb 2020 18:51:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77734

‘डांसिंग मॉम ऑफ लखनऊ 2020 का हुआ आॅडिशन

लखनऊ : यदि आपके अंदर प्रतिभा हो और कुछ गुजरने की तमन्ना रखती हों तो घर—परिवार और समाज की बंदिशें भी आपको हौसले की उड़ान भरने से नहीं रोक सकती। आपको मंजिल भी मिलेगी और लोग खुशी से वाह—वाह भी कह उठेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ गोमतीनगर के होटल इशनिका में, जब रैम्प पर डांसिंग मॉम ऑफ लखनऊ की प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा तो लोग देखते ही रह गये।

ग्रू डान्स एकेडमी द्वारा ‘डांसिंग मॉम ऑफ लखनऊ 2020’ का ऑडिशन रविवार, 16 फरवरी को इशनिका होटल गोमती नगर लखनऊ किया गया। इसमें बड़ी संख्या प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डांसिंग मॉम आॅफ लखनऊ की प्रतिभागियों ने बेहतरीन परफार्म कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। जजमेंट पैनल में उड़ान डान्स एकेडमी की ओनर सरिता सिंह और मॉडल, कोरियोग्राफर और एंटरप्रेन्योर नलिनी मिश्रा ने प्रतिभागियों की प्रतिभा का आकलन किया।

प्रतिभा प्रदर्शन के बाद दोनों जजों ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छा था। काफी टैलेंटेड लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बहुत ही अच्छा परफार्म किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर रश्मि पाठक किया। एकेडमी की डायरेक्टर गुरप्रीत कोर ने बताया कि विजेताओ को 10, 15 और 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। फाइनल मार्च में आयोजित किया जायेगा।
]]>