dead body – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 07 Dec 2019 18:47:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उन्नाव कांड : पीड़िता का शव पहुंचा घर, आज होगा अंतिम संस्कार http://www.shauryatimes.com/news/68390 Sat, 07 Dec 2019 18:47:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68390 पीड़ित का भाई बोला, दोषियों को मिले फांसी या एनकाउंटर

रायबरेली : उन्नाव रेप पीड़ित युवती का शव शनिवार की देर शाम उसके घर हिन्दुपुर पहुंच गया। पीड़ित का बड़ा भाई शव लेकर गांव आया। गांव में सुरक्षाबल की भारी मौजूदगी के बीच करीब 9 बजे पीड़ित का शव लाया गया। शव के पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मीडिया और ग्रामीणों को रोकने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों ने बताया कि सुबह गांव के ही पास एक खेत में पीड़ित के शव को दफना दिया जायेगा। उन्नाव की रेप पीड़ित की मौत शुक्रवार की देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हो गयी थी। सुबह करीब 10 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों मिल पाया। शव को सड़क मार्ग से घर लाया गया है।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार की अलसुबह पीड़ित को जलाकर मारने की कोशिश की गई थी। उसे करीब 90 प्रतिशत जली अवस्था में लख़नऊ ले जाया गया, जहां से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया। शुक्रवार की देर रात करीब11.40 बजे मौत हो गई। उन्नाव में पीड़ित के ही गांव के रहने वाले शिवम और उसके चचेरे भाई शुभम ने रायबरेली के लालगंज में पिछले वर्ष 12 दिसम्बर को दुष्कर्म किया था और उसका वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल भी किया था। कोर्ट के आदेश के बाद 5 मार्च 2019 को मुकदमा दर्ज हो पाया था। घटना के दिन पीड़ित रायबरेली में पेशी के लिए आ रही थी।

इधर पीड़ित के पिता और भाई ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है। पिता ने शनिवार को गांव में मीडिया से बात करते हुए दरिंदों को हैदराबाद पुलिस की तरह एनकाउंटर करने की भी मांग की है। पीड़ित के भाई ने कहा कि न्याय पर उन्हें पूरा भरोसा है, लेकिन दोषियों को मौत की सजा मिलनी चाहिये, चाहे फांसी मिले या एनकाउंटर हो। उन्होंने कहा कि उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि बहन की मौत का तुरंत इंसाफ मिले।

]]>