decided to bowl – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 22 Dec 2019 08:06:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IND v/s WI : टीम इंडिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का फैसला http://www.shauryatimes.com/news/70593 Sun, 22 Dec 2019 08:05:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70593 निर्णायक मुकाबले में भारत जीत का दावेदार

कटक : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था, जिसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 107 रनों से मात देकर शानदार वापसी की। कटक में सीरीज का निर्णायक वनडे मुकाबला होगा, यह मैच जो जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी।

दूसरे वन डे में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करने वाली टीम इंडिया रविवार को यहां कटक में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज के अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगा देगी। अब तक दोनों टीमों ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराया था जबकि इसके बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज को 107 रनों के भारी अंतर से हराया था। अब तीसरे मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनीए एम्ब्रीस, शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, इविन लुइस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर

]]>