defence of siddhu – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 17 Nov 2018 18:29:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सिद्धू की सुरक्षा बढ़ाने को सुरजेवाला ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा http://www.shauryatimes.com/news/18709 Sat, 17 Nov 2018 18:29:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18709 नई दिल्ली : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गृहमंत्रालय को पत्र लिखकर पंजाब में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सीआईएसडी सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है। पार्टी नेता ने अपने पत्र में लिखा है कि सिद्धू देशभर में एक ख्यातिप्राप्त नाम हैं। ऐसी शख्सियतों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। उनपर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद खतरा और भी बढ़ गया है। वह मोदी सरकार की नीतियों के स्पष्ट आलोचक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय पहले से ही सिद्धू पर खतरे के बारे में जागरूक है। इसके बावजूद सुरक्षा कवर खतरे पर आधारित न होकर राजनीति पर आधारित होने लगा है। सुरजेवाला ने कहा कि सिद्धू देशभर में कांग्रेस के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार और यात्राएं कर रहे हैं। उन्हें पंजाब के बाहर बेहतर सुरक्षा की जरूरत है। गृहमंत्रालय के पास सीआईएसएफ के माध्यम से सुरक्षा कवर प्रदान करने की ज़िम्मेदारी है। ऐसे में पंजाब से बाहर नवजोत सिंह सिद्धू को सीआईएसडी सुरक्षा कवर दिया जाए।

]]>