defence PRO – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 13 Dec 2019 17:01:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वायु रक्षा कॉलेज में 160वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह आयोजित http://www.shauryatimes.com/news/69383 Fri, 13 Dec 2019 17:01:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69383 लखनऊ : वायुसेना स्टेशन मेमौरा स्थित वायु रक्षा कॉलेज में गुरुवार को 160वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मध्य वायु कमान के वायु रक्षा कमान्डर, एयर वाईस मार्शल राकेश सिन्हा ने की। जुलाई 2019 में शुरू हुए इस कोर्स में 20 भारतीय वायु सेना के और चार विदेशी प्रशिक्षु अधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार पान्डे ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह के मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं फाइटर कंट्रोलर बैज प्रदान किये। कोेर्स के दौरान उत्कृश्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफीसर षुभम माथुर को ‘वायु ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य वायु कमान ट्राफी’ प्रदान की गई। इस मौके पर मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन ए एस मिन्हास तथा स्टेशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

]]>