delhi cemical factory – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 29 Apr 2019 18:18:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Delhi : केमिकल फैक्ट्री व दो कारखानों में भीषण आग http://www.shauryatimes.com/news/41245 Mon, 29 Apr 2019 18:18:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41245
नई दिल्ली : पश्चिमी जिले के नारायणा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कारखाना में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप घारण कर लिया और आसपास की तीन कारखानों को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना सुबह करीब 11:37 बजे दिल्ली दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई थी। पर समय पर दमकलकर्मी नहीं पहुंचे। इस कारण 12.30 बजे तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीन कारखाने पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर देर शाम तक घटनास्थल पर 41 दमकलों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना में दो दमकलकर्मी अमन मामूली रूप से झुलस गये। जबकि दमकलकर्मी नरेश के हाथ व पैर में गंभीर चोट गई। वहीं कारखानों में रखा लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉट-सर्किट की वजह से लगी होगी। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दमकल व पुलिस के अनुसार नरायाणा औद्योगिक क्षेत्र के कारखाना नंबर ए-73 में सुबह करीब 11:37 बजे आग लग गई। आग लगते ही कारखाने में और आसापास के अन्य कारखानों में काम करने वाले कर्मचारी बाहर निकले। बताया जा रहा है कि इस बीच एक महिला समेत तीन लोग पास के दमकल कार्यालय में पैदल पहुंचे और घटना की जानकारी दी। लेकिन दमकल नहीं होने की वजह से शुरुआती दौरा में आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग ने करीब 12:30 बजे विकराल रूप घारण कर लिया और एक के बाद एक तीन कारखानों में आग फैल गई। कुछ समय बाद दकमल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। वहीं तापमान अधिक होने की वजह से दमकलकर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। मौके पर तैनात एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों पर दोपहर में ही काबू पा लिया गया था, लेकिन कुलिंग का काम देर रात तक चलता रहा।

]]>