delhi-police – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 03 Apr 2019 10:03:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, दो गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/38045 Wed, 03 Apr 2019 10:03:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38045
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ हथियारों की एक बड़ी खेप लगी है। पुलिस ने 52 ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमरिकन सिंह और शीतल के रूप में हुई है। आरोपित दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने का काम करते थे। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बुधवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी टीम हथियार तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रही थी। टीम को 31 मार्च की देर रात एक गुप्त सूचना मिली कि हथियारों की एक बड़ी खेप रोहिणी जिले स्थित एक मकान में है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता कर उक्त मकान में छापा मारकर हथियारों को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
]]>
Delhi Police स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में कुख्यात नीरज बवाना के शार्प शूटर को दबोचा http://www.shauryatimes.com/news/35852 Thu, 14 Mar 2019 18:39:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35852 नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश नीरज बवाना गिरोह के शार्प शूटर और एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बवाना स्थित ईश्वर कालोनी निवासी राज कुमार उर्फ भम्बा के रूप में हुई है। उसे कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर रखा है। उसपर चार हत्या सहित दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक सेमी आटोमैटिक पिस्टलख् तीन कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि बाहरी दिल्ली में चल रही गैंगवार को लेकर हो रही हत्याओं के मद्देनजर उनकी एक टीम कुख्यात गैंगेस्टर व उनके साथियों पर पैनी नजर गड़ा रखी थी। इस दौरान गुरुवार सुबह यह सूचना मिली कि राजकुमार उर्फ भम्बा रोहिणी से प्रह़्लादपुर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राम चौक पर पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी। तभी आरोपित बाइक पर सवार होकर आया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक की रफ्तार तेज कर भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह बाइक छोड़ पुलिस पर गोली चलाते हुए पैदल ही भागने लगा।

आरोपित के गोली चलाने पर पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की और बदमाश को काबू करने के लिए उसके पैर पर गोली मारी। गोली लगते ही बदमाश गिरा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड इंग्लिश पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने पुलिस पर दो राउंड फायर किया था। वह प्रह्लादपुर इलाके में अपने किसी जानने वाले मिलने के लिए आया था। इस दौरान ही मुठभेड़ के बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

]]>
एयर स्ट्राइक के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट http://www.shauryatimes.com/news/33621 Tue, 26 Feb 2019 17:49:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33621

अर्धसैनिक बलों की हुई तैनाती, जगह-जगह ‘पराक्रम’ वाहन लगे

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर किए गए हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खासतौर से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मेट्रो तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों और ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालात यह है कि राजधानी के कई स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। भारतीय वायुसेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद दिल्ली की कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने और किसी भी हालात से निपटने के लिए सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस मुख्यालय में पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस के डीसीपी को अपने-अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर खुद ही नजर रखने को कहा गया है।

सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए दिल्ली पुलिस की रिजर्व बटालियन की तैनाती की गई है। साथ ही राजधानी के कई इलाकों में अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। जगह-जगह बेरिकेड लगाकर संदिग्धों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा सड़कों पर गश्त भी बढ़ाई गई है। खासतौर से भीड़भाड़ वाले बाजार, मॉल व सिनेमा घरों में सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए राजधानी के विभिन्न स्थानों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो दस्ते को बुलटप्रूफ पराक्रम वाहनों के साथ जगह-जगह तैनात किया गया है। प्रत्येक ‘पराक्रम’ वाहनों में चार कमांडो तैनात हैं। हर टीम के पास अत्याधुनिक कैमरे, हथियार, एंटी बैलिस्टिक ग्लास सहित तमाम आधुनिक सुरक्षा उपकरण व हथियार मौजूद हैं। सभी कमांडो को ‘नी गार्ड’ और ‘हैंड गार्ड’ भी दिए गए हैं ताकि वे किसी आपातकालीन स्थिति में जमीन पर लेटे हुए भी निशाना लगा सकें।

]]>