demanded ransom of one crore – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 26 Oct 2020 08:41:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बागपत में लोहा व्यापारी को किया अगवा, एक करोड़ की मांगी फिरौती http://www.shauryatimes.com/news/88252 Mon, 26 Oct 2020 08:41:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88252 बागपत। जिले के कोतवाली बड़ौत में बदमाशों ने सोमवार की सुबह लोहा व्यापारी आदेश जैन को अगवा कर लिया। व्यापारी खत्री गढ़ी में अपने घर से भगवान महावीर मार्ग स्थित अपनी दुकान पर गाड़ी से सामान उतरवाने जा रहे थे। जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजन के पास फोन आया और व्यापारी को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की फिरौती देने की बात कही। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा पुलिस बल के साथ व्यापारी के घर पहुंचे। परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजन खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है कि किसके पास फोन आया था और किस बदमाश ने फोन किया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता बस उन्हें लोहा व्यापारी के परिजनों ने घटना की सूचना दी है। घटना की जांच करने के बाद ही कुछ कहेंगे।

 

]]>