deviliares – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 19 Apr 2019 17:43:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे डिविलियर्स! http://www.shauryatimes.com/news/40251 Fri, 19 Apr 2019 17:43:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40251 मेलबर्न : क्रिकेट के सबसे धुआंधार बल्लेबाजों में से एक ए बी डीविलियर्स बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। खबर है कि सिडनी थंडर ए बी डीविलियर्स को आंद्रे रसेल की जगह अपनी टीम में शामिल करने की योजना बना रही है। आंद्रे रसेल को डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद बैन कर दिया गया था जिसके बाद सिडनी थंडर के साथ रसेल का करार टूट गया, ऐसे में अब डीविलियर्स सिडनी थंडर के साथ जुड़ सकते हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई टी-20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग (बीबीएल) के 2019-20 सत्र में खेलने की इच्छा व्यक्त की है। 35 वर्षीय डिविलियर्स ने पिछले साल अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि, डिविलियर्स ने टी-20 क्रिकेट में खेलना जारी रखा है और इस प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12 वें संस्करण में डिविलियर्स शानदार फॉर्म में हैं। अब तक उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए सात में से चार मैचों में अर्धशतक लगाया है। डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में 40 की औसत से 150 से अधिक की स्ट्राइक करने वाले केवल दो खिलाड़ी हैं।

]]>