dg-prison-anand-kumar – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Dec 2019 17:56:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 होमगार्ड घोटाले में डीजी होमगार्ड पर जांच की आंच http://www.shauryatimes.com/news/67790 Tue, 03 Dec 2019 17:43:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67790
डीजी जेल आनंद कुमार को मिला होमगार्ड कमान्डेंट का अतिरिक्त कार्यभार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने एक आदेश में होमगार्ड जवानों की गिनती में हेरफेर का मामला उजागर होने पर होमगार्ड कमान्डेंट जनरल जीएल मीणा को उनके पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया है। होमगार्डो की गिनती में हेरफेर कर अवैध धनप्राप्ति में अभी तक प्रदेशभर से नौ अधिकारियों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। पुलिस महानिदेशक होमगार्ड गोपाल दास मीणा उर्फ जीएल मीणा को हटाने से पहले विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच में उनके द्वारा होमगार्ड जवानों की गिनती में हेरफेर मामले में कार्रवाई करने में लापरवाही सामने आयी है। जांच एजेंसियां अपनी जांच कर रही है और इस दौरान कई लोगों की गतिविधि पर उनकी नजर है। आनन्द कुमार पर पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उप्र की जिम्मेदारी है, अब उन्हें पुलिस महानिदेशक होमगार्ड या कमान्डेंट जनरल होमगार्ड का भी चार्ज दे दिया गया है।
]]>