dharamlal kaushiak_neta pratipaksh – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 04 Jan 2019 17:42:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 छत्तीसगढ़ विस में धरमलाल कौशिक होंगे नेता प्रतिपक्ष http://www.shauryatimes.com/news/26027 Fri, 04 Jan 2019 17:41:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=26027 रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बिल्हा से भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष होंगे। शुक्रवार को एकात्मक परिसर में हुई भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षकों व विधायक दल की बैठक में धरमलाल कौशिक को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा यह रहस्य खत्म हो गया है। कौशिक छत्तीसगढ़ में भाजपा के अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं, वे छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष है और विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष के दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, ननकीराम कंवर, धरमलाल कौशिक शामिल थे। हालांकि शुरुआती बैठक में ही डॉ. रमन सिंह ने अपनी दावेदारी छोड़ दी थी, उसके बाद बृजमोहन अग्रवाल और ननकीराम कंवर को मजबूत दावेदार बताया जाने लगा था । लेकिन सभी विधायकों की रायशुमारी के बाद ही धरमलाल कौशिक को विधायक दल का नेता चुना गया।

]]>