dharamlal kaushik_bjp – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 08 Feb 2019 10:14:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बजट निराशाजनक, प्रदेश को पीछे ले जाने वाला : भाजपा http://www.shauryatimes.com/news/31248 Fri, 08 Feb 2019 10:14:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31248 रायपुर : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किए गए कांग्रेस सरकार के बजट 2019-20 को बेहद निराश करने वाला बताया। बजट को लेकर उन्होंने हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का यह बजट छत्तीसगढ़ को पीछे ले जाना है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि देश और राज्य की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद है। नक्सलवाद की समस्या को भाजपा की पिछली सरकार ने पीछे धकेला था। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के दौरान नक्सल विरोधी कई आंदोलन चलाए गए थे, जिस वजह से नक्सलियों ने बड़ी संख्या में आत्मसर्मपण किया था। लेकिन पेश बजट पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि आज पेश हुए बजट में नक्सली अभियान को लेकर कांग्रेस सरकार की कोई ठोस पहल नहीं दिखी।

वहीं उन्होंने राज्य में शराबबंदी के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव जीतने के लिए शराबबंदी का जो वादा किया था, वह उसे भी भूल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में शराबबंदी को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई, जो निराश करने वाला है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में शराबबंदी का मुद्दा काफी उछला था। कांग्रेस ने इस मुद्दे को अपनी चुनावी घोषणा-पत्र में भी शामिल किया था। लेकिन सरकार बनते ही शराब से होने वाली 35 सौ करोड़ के राजस्व को कांग्रेस सरकार ने बढ़ाने का फैसला लेते हुए इसे 47 सौ करोड़ तक करने का लक्ष्य रखा है। जाहिर है कि राज्य के राजस्व में इतनी बड़ी रकम को कांग्रेस सरकार अचानक खत्म नहीं करना चाहती है।

]]>