dimond king of surat gift 600 cars for employes – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Oct 2018 09:10:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सूरत के डायमंड किंग ने कर्मचारियों को दिया बंपर गिफ्ट http://www.shauryatimes.com/news/15758 Thu, 25 Oct 2018 09:10:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15758 दिवाली बोनस के रूप में सौंपी 600 कारों की चाबी, 900 कर्मचारियों को एफडी

सूरत : दिवाली के अवसर पर अपने कर्मचारियों को घर, गहने, कार, रोकड़ उपहार देने की प्रथा शुरू करने वाली सूरत की हरी कृष्ण डायमंड फैक्टरी ने इस बार अपने 600 कर्मचारियों को प्रधानमंत्री के हाथों कार भेंट स्वरूप दी है और करीब 900 कर्मचारियों को फिक्स डिपोजिट बोनस में दिया है। कंपनी ने अब तक 5500 कर्मचारियों को बोनस दिया है, जिसमें से 1875 कर्मचारी कार पाने के पात्र बन पाए है। कंपनी के मालिक सवजी ढ़ोलकिया ने बताया पिछले चार वर्षों में कंपनी के करीब 4 हजार डायमंड कारीगरों को इस तरह का विशेष इंसेंटिव दिया है।

हरिकृष्ण डायमंड कंपनी ने इस बार प्रधानमंत्री मोदी के हाथों अपने कुछ कर्मचारियों को कार की चाबी सौंपी तथा अपने सभी 600 डायमंड कारीगरों को सलेरियो और क्विड गाड़ी बोनस के तौर पर गुरुवार को सौंप दी। वैसे तो डायमंड के बिजनेस में मंदी चल रही है, पर हरिकृष्ण कंपनी के मालिक ने बताया की उनकी कंपनी को मंदी का माहौल छू भी नहीं सका है। हाल ही में कंपनी में 25 साल की नौकरी खत्म कर चुके तीन मैनेजरों को कंपनी की तरफ से तीन मर्सिडीज बेंज गाड़ी भेंट की थी, उसमें से एक कर्मचारी को मुंबई में मर्सिडीज कार भेंट में दी गयी।

]]>